ठाणे :जिले के उल्लहासनगर के हीराघाट स्थित वोट क्लब गार्डेन में सर्वधर्म समभाव मित्रमंडल के तत्वाधान में आयोजित छठ महापर्व के पहले दिन 13 अक्टूबर को शाम 4 बजे से छठव्रतधारियो सहित उनके परिजनो का आना जब शुरू हुआ तभी देखते-देखते पूरा परिसर खचाखच भीङ में तब्दील हो गया।
बता दें कि एक तरफ मंच पर चले रहे छठपूजा के संगीत एवं दूसरी तरफ बच्चो द्वारा छोङी गयी आतिशबाजियों के साथ-साथ व्रतधारियो के द्वारा गुनगुनाये मैयां की गीत एवं धूप अगरबत्ती की खुशबुओ ने माहौल को खुशनुमा बनाने में कोई कसर नही छोङी।
बतातें चलें कि एक ही समय एक ही साथ 10000 से भी अधिक उमङी भीङ से बगल के सङक पर जो श्रीराम थियेटर के तरफ से होते हुए शिवाजी चौक एवं 17 सेक्शन के तरफ की मेन रोड पर कुछेक समय हेतु यातायात भी बाधित हो चुकी थी, परंतु मंडल के कार्यकर्ताओ एवं प्रशासन की मुस्तैदी एवं लोक आस्था के महापर्व पर दृढ विश्वास के वजह से यातायात व्यवस्था भी तुरंत दुरूस्त हो गयी।
गौरतलब हो कि ऐसे तो मुंबई, नवी मुंबई से लेकर ठाणे, पालघर आदि जिलो एवं देश के अन्य भागो में जहां-जहां बिहार एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग बसे है वहां बहुत ही धूमधाम से यह पर्व मनाया जाता है जिसका क्रेज लोगो में दिन ब दिन बढता ही जा रहा।