जनपद जौनपुर के मडियाहूं थाना क्षेत्र के नदियाँव गांव का निवासी दस वर्षीय अभिशेष शर्मा पुत्र अजय शर्मा की शनिवार की सुबह बोलेरो की टक्कर से मौत हो गयी। अभिशेष क्षेत्र के पं.सभापति दुबे जूनियर हाईस्कूल (एस .पी.डी.कॉन्वेन्ट) में कक्षा पॉच का छात्र था। रोज की तरह शनिवार को भी विद्यालय की गाडी सुबह विद्यालय ले जाने हेतु आयी, परंतु गाडी मडियॉहूं से मछलीशहर वाली सडक के उस पार ही खडी रही जिससे बच्चे को सडक पार करना पडा और सडक पार करते समय मछलीशहर की तरफ से आ रही बोलेरो से टकराने के कारण मौके पर ही मासूम की मौत हो गयी। रोते बिलखते परिजन मडियॉहूं थाने पर प्राथमिकी दर्ज करने पहुंचे परंतु प्राथमिकी दर्ज नही हो पायी। ड्राईवर के पास लाइसेंस नही था, गाडी की दशा ठीक नही थी, विद्यालय परिषद से मान्यता प्राप्त है फिर भी कान्वेन्ट चलाया जा रहा है बावजुद इन सबके किसी तरह प्राथमिकी दर्ज हुयी है। दादा नन्हे लाल शर्मा का कहना है कि क्षेत्रीय विधायक लीना तिवारी के दबाव में पुलिस मामले में लीपा-पोती करना चाहती है। मामला गंभीर है और परिजनों का संदेह सही प्रतीत होता है क्योकि विद्यालय प्रबंधक कुछ क्षेत्रीय नेताओ के साथ दिनभर विधायक के संपर्क मे बने रहे। जबकि उन्हे परिजनों से मुलाकात करनी चाहिये थी।