एक तरफ यूपी पुलिस थानों में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव मनाने में जुटी थी तो दूसरी तरफ उत्तरप्रदेश में बेखौफ बदमाशों ने अपने कारनामों को जारी रखा। रविवार की आधी रात के बाद बदमाशों चित्रकूट के पन्हाई रेलवे स्टेशन के आउटर पर गंगा कावेरी एक्सप्रेस को लूट लिया और विरोध करने पर चार यात्रियों को मारपीट कर घायल भी कर दिया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि हाथ में हथियार लिये दर्जनों की संख्या में बदमाश गंगा कावेरी एक्सप्रेस के हौज पाइप को काटकर ट्रेन को रोक दिया और छह बोगियों में जमकर लूटपाट की। इसका कुछ यात्रियों ने विरोध किया तो उन्हें मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। मौके पर रेलवे व पुलिस के आला अधिकारी मौजूद हैं। ट्रेन चेन्नई से छपरा जा रही थी। बताया जा रहा है कि डकैतों ने महिलाओं और बच्चों को भी बख्सा. डकैतों ने दर्जनों यात्रियों से लाखों रुपये लूटे हैं. घायल हुए यात्रियों को इलाहाबाद में भर्ती कराया गया है.