Home मुंबई काव्यसृजन के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस पर साहित्यकारों ने जमाया रंग

काव्यसृजन के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस पर साहित्यकारों ने जमाया रंग

403
0

मुंबई। रा.साहित्यिक सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था काव्यसृजन ने १५ अगस्त २०२० स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर कोरोना महामारी के चलते आनलाइन विडियो कवि सम्मेलन का आयोजन आदरणीय श्रीधर मिश्र जी(उपाध्यक्ष काव्यसृजन) की अध्यक्षता व पंकज तिवारी (अध्यक्ष काव्यसृजन दिल्ली इकाई)के संचालन में देश के कोने कोने से कवि कवयित्रियों ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई।

देशभक्ति से सजी गीत गजल कविता से सराबोर करने वाले कवि श्री पं.शिवप्रकाश जौनपुरी,मुकेश कबीर, अवधेश यदुवंशी, लालबहादुर यादव कमल, अरविंद श्रीवास्तव, सूरज दूबे मुसाफिर, रवि यादव, मिथिलेश गुप्त हर्ष, सदाशिव चतुर्वेदी, डॉ अरुण मिश्र अनुरागी, पंकज तिवारी, श्रीधर मिश्र, एड.गुलाब चंद्र पटेल, अरुण दूबे जी ने अपने गीत गजल कविताओं से रंग जमाया तो, कवयित्री सौ.मन्जू गुप्ता, डॉ शैलबाला अग्रवाल, इंदू मिश्रा, सुमन तिवारी, रश्मिलता मिश्रा, अनीता सुल्तानियाँ राय, सीमा दहिया, संगीता पाण्डेय, वैशाली सिंह, प्रज्ञा राय, डॉ रश्मि नायर, कु. कृष्णा तिवारी ने एक से बढ़कर एक ओज पूर्ण व वीर रस की रचनायें प्रस्तुत कर स्वतंत्रोत्सव में खूब रंग बिखेरा।

अपने अध्यक्षीय भाषण में पं.श्रीधर मिश्र जी ने सभी को स्वाधीनता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए१५अगस्त के इतिहास पर प्रकाश डाला और अमर वीर शहीदों को याद करते हुए कहा कि हमें अपने देश को आजाद, भगत, सुबाष के सपने का भारत बनाना होगा। आयोजन पर प्रकाश डालते हुए कवि कवयित्रियों को साधुवाद के साथ उत्साहवर्धन किया। पंकज तिवारी के संचालन की भूरि भूरि प्रशंसा की। अंत में संस्था के उप सचिव अवधेश यदुवंशी जी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए अपील किया।जिस तरह से आप सब संस्था का सहयोग कर रहे हैं उसी तरह आगे भी सहयोग बनाये रहें। संस्था नित नये आयाम गढ़ती रहेगी। काव्यसृजन परिवार आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित करता है।

Leave a Reply