Home मुंबई माध्यम फाउंडेशन एवं शब्द सारथी साहित्य मंच के तत्वावधान में “एक शाम...

माध्यम फाउंडेशन एवं शब्द सारथी साहित्य मंच के तत्वावधान में “एक शाम वतन के नाम”

1107
0

ठाणे : मराठी ग्रंथ संग्रहालय ठाणे (पश्चिम) में 25 जनवरी गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर माध्यम फाउंडेशन एवं शब्द सारथी साहित्य मंच के संयुक्त तत्वावधान में “एक शाम वतन के नाम”
का आयोजन किया गया जो भारतीय सेना के पूर्व सैनिकों, अमर शहीदों के परिजनों एवं देश व नागरिकों की सुरक्षा में तत्पर सिपाहियों की गौरवशाली उपस्थिति और उनके सम्मान के नाम समर्पित रहा। कार्यक्रम का आरंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ जो विशिष्ट अतिथि आदरणीय लेफ्टिनेंट सुरेश ठाकुर के करकमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। लेफ्टिनेंट श्री सुरेश ठाकुर जी का सम्मान डॉ. राज बुंदेली जी के हाथों किया गया, उसके बाद अमर शहीद मेजर कौस्तुभ राणे के पिताजी श्री प्रकाश व्ही राणे, उनकी माताजी श्रीमती ज्योति प्रकाश राणे व मुम्बई अग्निशमन दल के तीन शहीद कै. उमेश कृष्णा पर्वते, कै. नीतिन भागुराम इवलेकर व कै. राजेंद्र रंगनाथ भोजने के साथ साथ भारतीय सेना के तीनों अंगों के अधिकारियों का सादर सम्मान सम्पन्न हुआ।

इसके उपरान्त देश के वीर जवानों और अमर शहीदों को समर्पित अखिल भारतीय रचनाकारों का एक काव्यसंग्रह राष्ट्र-प्रहरी का भी विमोचन किया गया। इस कार्यक्रम में वसई पालघर से श्रीमती पल्लवी बनसोडे, दिल्ली से पधारी प्रतिष्ठित साहित्य सुधी श्रीमती अभिलाषा मिश्रा को शब्द-सारथी एवं एड. कौशिक कोठारी को स्वर-सारथी के सम्मान से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के पहले सत्र में इंदौर (म. प्र.)से डॉ. गिरेन्द्र जी प्राण, कोटा (राजस्थान) से जगदीश सोनी जलजला, उज्जैन म.प्र. से जगदीश सेन जी, पन्ना (बुंदेलखंड) से डॉ. राज बुंदेली जी, मुंबई(महाराष्ट्र) से एड. राजीव मिश्रा, आर.जे. आरती सैया तथा डॉ. वर्षा सिंह ने अपनी कविताओं से लोगो को भावविभोर कर दिया !
दूसरे सत्र में मुम्बई के अति प्रतिष्ठित म्यूजिकल ग्रुप गोल्डन ग्रेटस के गायकों ने एड. कौशिक कोठारी जी के नेतृत्व में अपने देशभक्ति के गीतों से ऐसा समा बाँधा कि वक्त मानो थम सा गया।

कार्यक्रम के बारे में सूचना प्रदान करते हुए कार्यक्रम संयोजक एड. राजीव मिश्रा ने बताया कि इस अवसर पर मुंबई व ठाणे के विद्यार्थियों के लिए स्वरचित देशभक्ति कविताओं की एक काव्य स्पर्धा का आयोजन भी किया गया था जिसमें सभी सफल प्रतिभागियों को मिस इंडिया कॉन्टिनेंट सुश्री मैत्री रायजादा के हाथों प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया। अंत में एड. राजीव मिश्रा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन एक मिशन के रूप में लिया जाना चाहिए जिसके द्वारा हम हर राष्ट्रीय पर्व पर वीर जवानों और अमर शहीदों को नमन करें।

Leave a Reply