कल्याण। पूर्व सहित ठाणे और मुंबई का वह जाना पहचाना नाम प्रवीण तिवारी (बाबा)एवं महेश जैसवाल की अगुवाई में तथा उनके कई संघ कार्यकर्ताओ के सान्निध्य से ही खासकर इस क्षेत्र में अधिकांश लोग एवं बच्चे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नियमो से रू-बरू हुए और होते रहते है।
बता दें कि वर्तमान में विठ्ठलवाङी पूर्व के खङेगोलवलीे वाले चिंचपाङा रोड के बगल कैलाशनगर परिसर क्षेत्र में रहनेवाले श्री प्रवीण तिवारी विठ्ठलवाङी स्थित टाटा काॅलोनी से महज सौ कदम की दूरी पर शिवगंगा काम्पलेक्स से पिछले तकरीबन 5 सालो से आर.एस.एस की क्षेत्रीय प्रभारी के रूप में सेवाँए दे रहे है जिसमें जैसवाल के अलावा विकाश मिश्र, शीलेन्द्र चौबे, उत्तम चौबे, नितेश पाण्डेय का भी भरपूर साथ और सहयोग मिलता रहता है।
बतातें चलें कि विजयादशमी का त्योहार हो अथवा होली या दीपावली उत्सव आदि इन सभी शुभ अवसरो पर आर.एस.एस के परंपरानुसार ये दोनो धुरंदर सैकङो बच्चो को साथ लेकर शस्त्र पूजन करना, बुजूर्गजनो को अबीर गुलाल लगाकर आशिर्वाद लेना तथा दीपोत्सव सजाना आदि कभी नही भूलते, जिस दरम्यान इन सभी अवसरो पर अपने ही नेतृत्व में नारायण नगर से लेकर के डी एम सी के ‘ड ‘ प्रभाग कार्यालय के तरफ या दुर्गा माता मंदिर रोड परिसर के तरफ तक रैलियां ले जाकर सैकङो जनो को सनातन धर्म के प्रति सजग और सचेत बनाकर लाभान्वित करते है।
गौरतलब हो कि अभी हाल ही में पिछले वर्ष यह राम लखन की जोङी ने नगरसेवक और विधायक महोदय के फंड से अपने परिसर संकुल में पाईप लाईन, गटर सहित ड्रेनेज सिस्टम आदि के कामो का दुरूस्तीकरण कराकर पूरे परिसर के रहिवासीजनो को लाभान्वित कराए एवं गत वर्षो तथा आनेवाले दिनो में रामकथा का भी आयोजन कराते हुए हजारो जन को श्रीरामकथा का रसपान कराने की भी इन लोगो की योजनाँए रहती है जिसमें इनलोगो के उपर आदरणीय श्री श्री भोले बाबा महाराज जी का भी आशिर्वाद मिलता रहता है।जिन सभी समारोहो के शुरूवाती दौर या समापण पश्चात जय श्रीराम के नारो की गूँज एक एक बच्चे की जिह्वा से निकलती रहती है।