मुंबई : उफ़ यह क्या हुआ? मैं तो उसे पुलिस वाला समझकर शादी की थी लेकिन वह तो चौकीदार निकला। जी हाँ इस मामले का खुलासा हुआ है ठाणे जिल्हे में। जब एक युवती ने एक युवक को सोशल मीडिया पर पुलिस की वर्दी में देखकर उससे शादी रचा ली। बाद में पता चला कि युवक पुलिस में नहीं है, बल्कि चौकीदार है। खुद को ठगा सा महसूस कर युवती ने ठाणे के अंबरनाथ के शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज कराया।
तत्पश्चात फर्जी पुलिस बने चौकीदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामला यह है की चौकीदार किरण शिंदे ने पुलिस की वर्दी में अपनी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी । उस फोटो को देखकर एक युवती उसके प्रेमजाल में फस गयी और युवती ने किरण शिंदे से शादी कर ली। शादी के एक महीने तक सबकुछ ठीक ठाक रहा फिर युवती को पता चल गया कि उसका पति पुलिस में नहीं है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने किरण को 9 मई तक पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश दिया है।