जंगीगंज: गोपीगंज थाना क्षेत्र के जंगीगंज बाजार स्थित काशी गोमती सयुंक्त ग्रामीण बैंक से शनिवार सुबह लगभग 11 बजे गीता देवी पत्नी शेषधर सिंह निवासी होलपुर ₹25000/- बैंक से निकाल कर घर पती के साथ साइकिल से घर जाने के लिए जैसे ही जीटी रोड पर पहुंची की अचानक बाइक पर सवार दो लोगो ने गीता देवी को दूर का रिश्तेदार बताकर घर छोड़ने की बात करने लगे, जब गीता देवी ने मना कर दिया तो, उन लोगो ने महिला के आगे जाने का इंतजार किया। जैसे ही महिला साईकिल पर बैठ कर घर जाने के लिए मुश्किल से 100 मीटर आगे बढ़ी होगी कि बाइक सवार पुनः महिला के पास जाकर घर पहुचाने की बात करते हुए पैसे से भरा बैग पर झप्पटा मारने लगे जिससे कि महिला साइकिल से गिर कर सड़क पर ही घिसटने लगी।
महिला को कई जगह चोट भी आई महिला चिल्लाने लगी तभी उचक्के पैसे वाले बैग भी छोड़ भाग निकले तब तक स्थानीय ग्रामीणों ने चौकी इंचार्ज शशिकांत यादव को सुचित कर दिया था। तत्काल मौके पर पहुँचे चौकी इंचार्ज ने काफी कोशिश की के बाइक सवार पकड़ा जाये लेकिन तब तक बाइक सवार भागने में सफल हो चुके थे। चौकी इंचार्ज घायल महिला का प्राथमिक उपचार करा कर उसके घर वालो को सुपुर्द कर दिए। और नगर में स्थित बैंकों को सख्त निर्देश दिए की, किसी भी प्रकार के संदिग्ध लोग दिखे तो आप उनको बातों में उलझा कर तत्काल पुलिस को सूचित करें और एक साथ अगर बैंक में कई लोग घुसे तो उनसे पूछे के क्या काम है और जिसका काम है सिर्फ वही अंदर प्रवेश करे।