ठाणे (पालघर)। केंद्रीय कृषि मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला तथा मीरा भायंदर की महापौर श्रीमती डिंपल मेहता ने आज, मीरा रोड पूर्व स्थित श्री एल आर तिवारी इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने निर्मित “श्री एलआर तिवारी चौक” का उद्घाटन किया। देश के प्रमुख शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी सामाजिक, शैक्षणिक, धार्मिक तथा मानवीय सेवाओं को देखते हुए मीरा भायंदर महानगर पालिका ने यहां चौक बनाने की मंजूरी दी थी।
इस अवसर पर शिवसेना सांसद राजन विचारे, विधायक श्रीमती गीता जैन, विधायक नरेंद्र मेहता, महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री विद्या ठाकुर, महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह, मीरा भायंदर के उपमहापौर चंद्रकांत वैती समेत अनेक मान्यवर विशेष रूप से उपस्थित थे। चौक के उद्घाटन के बाद अतिथियों द्वारा 13 फरवरी से 16 फरवरी तक चलने वाले “उत्सव फेस्ट 2020” का भी उद्घाटन किया गया। राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल तिवारी ने उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। शिक्षासम्राट पंडित लल्लन तिवारी के नाम बनाए गए चौक का हिंदी भाषी समाज ने स्वागत करते हुए मीरा भायंदर के आयुक्त बालाजी खतगांवकर को धन्यवाद दिया है।