Home भदोही यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सियरहा में नही हो रहा है।कोविड-19 के नियमों...

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सियरहा में नही हो रहा है।कोविड-19 के नियमों का पालन

मोढ़। कोविड-19 को देते हुए सरकार ने एडवाइजरी जारी की है कि बगैर थर्मल स्क्रीनिंग के कोई भी ग्राहक बैंक में एंट्री नहीं करेगा परंतु यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सिरहा शाखा में इसके विपरीत ही काम हो रहा है वहां न तो थर्मल स्क्रीनिंग की कोई व्यवस्था है न तो कोई रोकने टोकने वाला है। ग्राहक आराम से बगैर मास्क लगाए बगैर हाथ को सेनीटाइज किए सारे बैंक में इधर-उधर घूम रहे। नियम के नाम पर केवल इतना ही है कि बुजुर्गों को भी बाहर लाइन में खड़ा कर दिया गया बाहर कोई टिन सेड की छाया ना रहने से इस समय कड़कड़ाती धूप में बाहर खड़े रहने को मजबूर हैं ।अगर बैंक कर्मचारियों से निवेदन भी किया जाए तब भी बुजुर्गों को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है, इसके विपरीत नौजवान धाकड़ ग्राहक बेधड़क अंदर बाहर कर रहे हैं विशेष रुप से बैंक की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी बगैर मास्क के अंदर ड्यूटी में दिखाई पड़े, जबकि शासन का आदेश है थर्मल स्क्रीनिंग कराया जाए,, हाथ सेनेटाइज कराया जाए और मुंह पर मास्क हो उसके बाद बैंक में इंट्री होनी चाहिए परंतु यूनियन बैंक में इसके विपरीत देखने को मिल रहा है। क्षेत्र के कुछ जागरूक ग्राहकों ने यूनियन बैंक के जिम्मेदारी तथा जिला प्रशासन से मांग की है कि बैंक के अंदर बगैर मास्क और हाथ सेनेटाइज के अंदर न जाने दिया जाय बैंक से लगभग 2 किलोमीटर दूर 4 कोरोना पॉजिटिव केस मिला है। उसके बाद भी बैंक कर्मचारी सुरक्षा को लेकर संवेदनशील नहीं है।

Leave a Reply