मुंबई
शांत और अलसाई सुबह को भी हज़ारों की संख्या में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अपनी बाइक्स पर सवार होकर अभिनन्दन बाइक रैली में पूरे जोश और उत्साह के साथ केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी के स्वागत में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के बाहर उमड़ पड़े। भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष तेजिंदर सिंग तिवाना ने बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का भव्य स्वागत करने के लिए युवा कार्यकर्ता विशेष रूप से उत्साहित थे।आज कोरोना महामारी के बाद देश का स्वस्थ और आत्मनिर्भर होना सबसे बड़ी ज़रूरत है और बजट 2021 में देश के स्वावलम्बी और स्वस्थ होने प्रावधानों को प्राथमिकता दी गयी है और मुंबई के युवा कार्यकर्ताओं के लिए माननीय वित्त मंत्री महोदय का आभार प्रगट करने के लिए स्वयं उपस्थित होने बेहतर और कोई विकल्प हो ही नहीं सकता था। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के बाइक के काफिले ने जोशीले नारों के साथ श्रीमती निर्मला सीतारमण जी का उनके कार्यक्रम स्थल तक मार्ग प्रशस्त किया।