ठाणे : जिले के नायगांव पूर्व में तालुका वसई अंतर्गत रिक्शा स्टैंड के पास पीपल के पौधो का रोपण, रिक्शा चालकों के सहयोग से 3 फरवरी को मुरली फाऊडेंशन के सान्निध्य में संपन्न हुआ।
बता दें कि हर वर्ष गर्मी के मौसम में इस उपनगर के चौराहे पर भयंकर गर्मी सहन करनेवाले यात्रियो एवं रिक्शाचालको ने पीपल के पेङ लगाने हेतु उक्त फाऊंडेशन से आस लगाये थे जो आज पूर्ण हुआ।
बतातें चलें कि मुंबई एवं उसके उपनगरो में रिक्शाचालको एवं टैक्सीचालको की काफी तादादें है जिनमें से ही गांवो में गर्मी से निजात पाने हेतु पीपल की छांव का जिन्होने आनंद लिया था उन्ही लोगो ने ऐसा निर्णय लिया।
इस अवसर पर सचिन भोईर, जयेंद्र गोवारी, तुषार, पवन कौशिक, योगेश भोईर, वासुदेव, तिवारी, यादव, प्रजापति आदि शामिल हुए।
सभी रिक्शा चालकों ने संस्था द्वारा लगाए गए सभी पौधों की समुचित देखभाल एवं सिचाई की जिम्मेदारी भी ली ताकि आनेवाले कुछ वर्षो के बाद रिक्शा यात्रियो को कुछ हद तक गर्मी से राहत मिले।
संस्था के कार्यकारी अधिकारी श्री विनोद सैनी जी ने बढ़ते हुए प्रदूषण और तापमान पर गंभीर चिंता जताते हुए कहा की प्रदूषण विश्व के लिए एक गम्भीर चिंता का विषय है। बढ़ती हुई आबादी और वाहनों की संख्या के कारण पर्यावरण में ऑक्सिजन की मात्रा निरंतर घट रही है। जनसंख्या और वाहनों की वृद्धि को रोकना उतना संभव नही है परंतु वृक्षारोपण किया जाय तो पर्यावरण में ऑक्सिजन की मात्रा बढ़ सकता है।