Home भदोही चंद मिनट में पीड़ित की मदद के लिए पहुंचेगी यूपी 100 की...

चंद मिनट में पीड़ित की मदद के लिए पहुंचेगी यूपी 100 की बाइक : डीआईजी

579
0

भदोही :  जिले की पुलिस अब चंद मिनट में ही आप तक पहुंचेगी। भदोही जनपद में आज बुधवार को यूपी 100 पीआरबी चीता मोबाइल की बाइके पुलिस को दी गई। आज बुधवार को मिर्जापुर रेंज के डीआईजी पीयूष श्रीवास्तव ने ज्ञानपुर पुलिस लाइन से यूपी 100 पीआरबी चीता मोबाइल की बाइको को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस बीच मिर्जापुर रेंड डीआईजी पीयूष श्रीवास्तव ने पीआरबी 100 के जवानों से बकायदा एलाउसमेंट आदि का रिहर्सल भी कराया। पुलिस लाइन से दर्जनो की संख्या में चीता मोबाइल की बाइके सायरन बजाते हुए नगर की सड़को पर निकली तो लोग देखते ही रह गए। इस मौके पर डीआईजी मिर्जापुर रेंज पीयूष श्रीवास्तव ने कहा कि अब जिले की पुलिस चंद मिनट में पीड़ित तक पहुंचेगी।

उन्होने कहा कि अक्सर सकरी गलियो में पीआरबी यूपी 100 की गाड़ियां पहुंचने में दिक्कत होती थी। तथा घटना स्थल पर पहुंचने में समय लग जाता था। लेकिन चीता मोबाइल की बाइको से पुलिस को और अधिक मजबूती मिलेगी। चीता मोबाइल यूपी 100 की बाइके पीड़ित की मदद के लिए तुरंत पहुंच सकेगी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल सहित भदोही, ज्ञानपुर व औराई के पुलिस क्षेत्राधिकारी मौजूद रहें।

Leave a Reply