Home भदोही यूपी में बढ़ती रेप और हत्या की घटनाओं पर राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन...

यूपी में बढ़ती रेप और हत्या की घटनाओं पर राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा ने जताई चिंता

461
0

राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा भदोही की बैठक आज जिला कार्यालय छतमी में आयोजित हुई जिसमें इस समय उत्तर प्रदेश में जिस प्रकार से लड़कियों एवम महिलाओं की बर्बरता पूर्वक बलात्कार करके निर्मम हत्या की जा रही हैं बहुत ही दुखद है । अभी हाल ही में हाथरस ,आजमगढ़ और फिर भदोही में जो घटनाएं प्रकाशित हुई है और जिस प्रकार से प्रशासन द्वारा हाथरस में लापरवाही की जा रही है संगठन उसकी घोर निंदा करती है एवं संगठन सरकार को आगाह करना चाहती है कि अगर जल्द से जल्द उत्तर प्रदेश सरकार इन बलात्कारियों के लिए कोई कड़े से कड़े धाराओं में कानून पारित करके तुरंत फांसी की सजा देने का कार्य नहीं करती है तो आए दिनों में उत्तर प्रदेश की महिलाएं एवं बच्चियां सुरक्षित अपने को महसूस नहीं करेंगे और इस प्रकार से राम राज्य की स्थापना नहीं हो सकती है जिस प्रकार से सरकार दम्भ भर्ती है और जिस प्रकार से मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी दम्भ भरते हैं कि हमने उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त करने कार्य कर रहे है और हमारे सरकार में लॉ एंड आर्डर जिस प्रकार से मेंटेन है उसकी पोल हाथरस दुष्कर्म कांड में पूर्ण रूप से दिखाई दे रहा है कि किस प्रकार से लॉ एंड आर्डर आपका मेंटेन है आज तक किसी भी हिंदू परिवार में रात को 2:30 बजे किसी भी मृत शरीर का अंतिम संस्कार नहीं किया गया है या तो फिरंगियों ने ऐसा किया था या तो उत्तर प्रदेश की पुलिस ऐसे कार्य की है । जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश प्रशासन ने अंतिम संस्कार करवाया है रात को 2.30 बजे बहुत दुखद पूर्ण है संगठन मांग करती है कि जल्द से जल्द आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए । एवम जिलाध्यक्ष अम्बरीष तिवारी ने कहा कि जिस प्रदेश में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचन्द्र जी के मंदिर का निर्माण हो रहा है उस प्रदेश में अगर लड़की और महिलाएं सुरक्षित नही रहेंगी तो क्या फायदा ऐसे रामराज्य का । और हम सब को घटना के बाद मोमबत्ती जलाने से मृतकों के आत्मा को शांति प्रदान नही होगी जब तक हम आप अपने जिले और पास पड़ोस में खुद महिला सुरक्षा की जिम्मेदारी नही लेंगे तब तक हमारे आपके समाज मे बहन बेटियां और महिला सुरक्षित नही रहेंगी इस लिए मेरी अपील है आप सब को की अपने से खुद इस जिम्मेदारी को निभाने का कार्य करे मोमबत्ती जलाकर खाना पूर्ति न करे । एवम संगठन परिवार समस्त मृतक बेटियों के आत्मा को शांति प्रदान करने हेतु प्रभु से प्रार्थना करता है ।
बैठक में अम्बरीष तिवारी , पवन तिवारी,राजकुमार दीक्षित,धनंजय दीक्षित,अरविंद मिश्रा,रामप्रकाश तिवारी,विनय दुबे,विकाश तिवारी सहित सभी लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply