Home मुंबई अग्रसेन हाई स्कूल में आगामी बोर्ड परीक्षा महोत्सव कार्यक्रम सफल रहा

अग्रसेन हाई स्कूल में आगामी बोर्ड परीक्षा महोत्सव कार्यक्रम सफल रहा

1160
0

ठाणे। अग्रसेन हाई स्कूल, वाघोबा नगर, कलवा (पूर्व) छात्र, छात्राओं को आगामी दसवीं बोर्ड परीक्षा को लेकर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डाॅक्टर दिनेश गुप्ता “आनंद श्री ने कहा “एक बार माईंड सेट होने के बाद आपको कोई नही रोक सकता”। ठाणे के करीब कलवा में संत अग्रसेन हाई स्कूल में एग्जाम वारीयर्स तथा परीक्षा महोत्सव पर्व का आयोजन किया गया। करीब 500 विद्यार्थियों ने इस सेमिनार में हिस्सा लेकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक सफल बनाया।

मुख्य वक्ता एवं अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉ दिनेश गुप्ता ( आनंदश्री ) मौजूद थे। उन्होंने विद्यार्थियों से परीक्षा सफलता पांच सूत्र- मईंडसेट, फ़ोकस, लिखकर याद कर, दो सौ प्रतिशत, तथा स्ट्रेस भगाओ मंत्र दिया। साथ ही साथ अनेक कहानियां, कवितायें से उन्हीने उपस्थितजनों का ध्यान मोह लिया। ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम लॉयन नरेश गुप्ता एवं उनकी टीम के अथक प्रयास से आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रिंसिपल, सबके हितैषी प्रोफेसर दिनेश यादव तथा सौ. वैशाली घोलप ने इस कार्यक्रम को सफलता का एक नया माइलस्टोन बताया। विद्यालय के संस्थापक डॉ पवन अग्रवाल ने भी इस कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई प्रेषित की।

विद्यालय के सभी शिक्षकों, अभिभावकों ने बच्चों हेतु इस प्रकार आयोजित समारोह की प्रंशसा व सराहना की। विद्यालय में अध्ययनशील 9 वीं के छात्र रचित शर्मा के पिता विनय शर्मा “दीप” से डाॅक्टर दिनेश गुप्ता आनंदश्री से समारोह के विषय में विस्तृत परिचर्चा हुई “दीप” ने बच्चों के भविष्य को लेकर उक्त समारोह की प्रंशसा की।

Leave a Reply