Home खास खबर UPPSC परीक्षा में धांधली की आशंका में अभियोग दर्ज

UPPSC परीक्षा में धांधली की आशंका में अभियोग दर्ज

23
0

जनपद भदोही,

◆इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कारपेट टेक्नोलॉजी भदोही के निदेशक के संज्ञान में लाने पर कराई गई FIR

◆लोक सेवा आयोग के उप सचिव धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी ने दर्ज कराया मुकदमा

◆परीक्षा से संबंधित ऑडियो क्लिप मिलने पर IICT के निदेशक ने की थी शिकायत

◆ऑडियो में अज्ञात व्यक्ति से बात कर परीक्षा को प्रभावित व अनुचित लाभ प्राप्त किये जाने का कर रहा था प्रयास

◆प्रयागराज में दर्ज होकर मुकदमा भदोही कोतवाली में हुआ ट्रांसफर, गम्भीरता से जांच में जुटी पुलिस

◆परीक्षा की सुचिता प्रभावित करने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध की जाएगी सख्त वैधानिक कार्रवाई

दिनांक 14.10.2024 को इंडियन इंस्टीट्यूट आफ कॉरपोरेट टेक्नोलॉजी भदोही के निदेशक श्री राजीव कुमार द्वारा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के मा. सचिव को ईमेल के माध्यम से एक ऑडियो क्लिप प्रेषित करते हुए सूचना दिया गया कि लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं में परीक्षा की सुचिता भंग करने के प्रयास से संबंधित ऑडियो क्लिप में वार्ता कर रहा व्यक्ति उनके संस्थान में कार्यरत कर्मचारी प्रतीत हो रहा है।उक्त सूचना पर तत्समय ही सिविल लाईन कमिश्नरेट प्रयागराज में आरोपी के विरुद्ध अंतर्गत धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम व 8 सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अध्यादेश का अभियोग पंजीकृत किया गया है।प्रकरण का संबंध थाना व जनपद भदोही से संबंधित होने के कारण अभियोग की विवेचना थाना भदोही को सुपुर्द किया गया है। थाना भदोही पुलिस टीम द्वारा पंजीकृत अभियोग में साक्ष्य संकलन करते हुए नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। परीक्षा की सुचिता भंग करने का प्रयास करने वाले आरोपियों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Reply