Home खास खबर यूपी का ब्राह्मण भाजपा के साथ प्रदेश में बनेगी पूर्ण बहुमत की...

यूपी का ब्राह्मण भाजपा के साथ प्रदेश में बनेगी पूर्ण बहुमत की सरकार : पप्पू तिवारी

418
0

सपा बसपा जैसी जातिवादी पार्टियों के बहकावे में नहीं आयेगा ब्राह्मण समाज, देश प्रदेश और समाज को भयमुक्त बनाये रखने और विकास के पथ पर प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिये यूपी में भाजपा सरकार जरूरी

भदोही में विशाल ब्राह्मण सम्मेलन करने की तैयारी में जुटे भाजपा नेता राकेश उर्फ पप्पू तिवारी

भदोही। चुनाव नजदीक आते ही सपा बसपा जैसी जातिवादी पार्टियां ब्राह्मणों को लुभाने में जुट गयी हैं और बोल रही हैं कि ब्राह्मणों को सम्मान दिया जायेगा, लेकिन अपना वजूद खों चुकी इन पार्टियों को शायद पता नहीं है कि ब्राह्मण किसी सम्मान का भूखा नहीं है वह खुद देश और समाज को सम्मान और स्वाभिमान से जीने का मार्ग दिखाता है। आगामी दिनों में भदोही में विशाल ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा और उत्तरप्रदेश का ब्राह्मण समाज आने वाले चुनाव में दिखा देगा कि वह भाजपा के साथ है।

उक्त बातें भाजपा के वरिष्ठ ब्राह्मण नेता राकेश उर्फ पप्पू तिवारी ने अपने आवास पर पत्रकारों से हुई बातचीत में कही। श्री तिवारी ने कहा कि जाति के नाम पर राजनीति करने वाली सपा बसपा जैसी पार्टियों ने प्रदेश का बहुत नुकसान किया है। इनकी सरकार जब भी रही हमेश जाति विशेष को प्राथमिकता दी गयी जिसके कारण समाज में विध्वंस पैदा हुआ। पूर्व में ब्राह्मणों ने अपना वोट देकर मायावती को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया लेकिन फर्जी मुकदमें में ब्राह्मणों को फंसाकर जेल भेजने का काम किया गया, जिसे ब्राह्मण समाज कभी भूल नहीं पायेगा। इसलिये बसपा अब ब्राह्मणों पर डोरे डालना बंद करे।

वहीं समाजवादी पार्टी पर प्रहार करते हुये श्री तिवारी ने कहा कि पिछले दिनों भदोही के इनारगांव में शिक्षकों और ब्राह्मणों का खुले मंच से अपमान करके सपा मुखिया अखिलेश यादव ने दिखा दिया कि वे ब्राह्मणों को किस तरह का सम्मान देंगे। खुले मंच पर अपनी उम्र से अधिक ब्राह्मणों और शिक्षकों का पैर छूकर आ​शीर्वाद लेने की जगह वे अपने पैर पर झुकाने का काम किया है।

श्री तिवारी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही बिना भेदभाव के सभी धर्म और सभी वर्गों का सम्मान किया जा रहा है। सबका साथ सबका विकास की नीति के साथ सबके उत्थान हो रहा है।

श्री तिवारी ने कहा कि आज सभी धर्म के लोग बिना किसी भय के अपना त्योहार मना रहे हैं। कहा कि अब जाति की बात नहीं होती बल्कि देश और समाज की बात होती है। अब इंसानियत की बात होती है। सभी के सम्मान और स्वाभिमान की बात होती है। कहा कि ब्राह्मण समुदाय ने हमेशा देश और समाज के लिये बलिदान दिया है। कहा भाजपा सरकार में ही देश और प्रदेश सुरक्षित है और भयमुक्त समाज के निर्माण में ब्राह्मण सदैव अग्रण भूमिका निभाता रहा है। इसलिये ब्राह्मण भाजपा को जिताने के लिये कमर कस चुका है।

Leave a Reply