उत्तर प्रदेश की रहने वाली डाॅक्टर मीरा सिंह मुख्यतः मुंबई में रहती हैं। वे कुछ दिनों पूर्व अमेरिका प्रवास पर हैं जिन्होंने वहां के लोगों के साथ मकर संक्रांति का त्यौहार भी उत्साह पूर्वक मनाया। तत्पश्चात 26 जनवरी 2020 को गणतंत्र दिवस की 71 वीं वर्षगांठ भी वहाँ के विद्यालय में बच्चों के साथ मनाई।
अमेरिका के होली ट्रायनिटी चर्च बालिग़फ़ोर्ड मीडिया राज्य पेंसिलवेनिया में साहित्यकार महाराष्ट्र महिला काव्य मंच अध्यक्ष डॉ.मीरा सिंह ने हिंदी स्कूल चलाने वाले डायरेक्ट अजय खण्डेलवाल वहउनकी पत्नी तथा अन्य सहयोगियों के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया और भारतीय संस्कृति सभ्यता की महानता तथा शहीदों के योगदान पर प्रकाश डालते हुए उन भारतीयों को भारतीय संस्कृति की जड़ से जुड़े होने के लिए बधाइयां दी। सभी क्लास के बच्चों ने भारतीय शहीदों की पात्रता को निभाता कर आज़ादी के लिए किये गये उनके सहयोग की याद दिलायी और इस प्रकार उनको श्रद्धांजलि अर्पित की बच्चों ने देश की महानता से संबंधित गीत गा कर राष्ट्रीय ध्वज के मान को बढ़ाया। सच में यह उनके लिए बहुत ही रोमांचक पल था जब हिंदुस्तान की संस्कृति के साथ अमेरिका में भारतीय होने का संदेश सभी ने दिया ।