Home भदोही भदोही के इस सिपाही को मिलेगा उत्तर प्रदेश पुलिस का सबसे बड़ा...

भदोही के इस सिपाही को मिलेगा उत्तर प्रदेश पुलिस का सबसे बड़ा सम्मान

625
2
हमार पूर्वांचल
सचिन कुमार झा

भदोही : विगत कई वर्षों से अपने कार्यशैली के द्वारा अपराधियों की नकेल कसने वाले भदोही के क्राइम ब्रान्च में तैनात तेजतर्रार सिपाही सचिन कुमार झा को उत्तर प्रदेश पुलिस का सबसे बड़ा सम्मान मिलने जा रहा है। पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह गोल्ड मेडल सचिन के सीने पर 26 जनवरी 2019 को चमकता दिखायी देगा। इससे पहले 2016 में सचिन को कांस्य पदक दिया जा चुका है।

बता दें कि भदोही क्राइम ब्रान्च में तैनात सिपाही सचिन कुमार झा ने अपने कुशल कार्यशैली के द्वारा ऐसे कई अपराधिक घटनाओं का खुलासा किया है, जो भदोही पुलिस के लिये चुनौती बने थे। चाहे हत्या का मामला रहा हो, या फिर लूटपाट का। चाहे मादक पदार्थों का अवैध व्यापार रहा हो या फिर गिरोहबंदी करके बाइक चोरी का। यदि कोई भी मामला क्राइम ब्रान्च को सौंपा गया तो उसका खुलासा निश्चित तौर पर और समय सीमा के अंदर हुआ है। इसके लिये सचिन की कुशाग्र बुद्धि और अपने कुशल व्यवहार के द्वारा बनाये गये नेटवर्क की बड़ी भूमिका रही है।

अपने कुशल कार्यशैली के चलते सचिन झा को कई बार पुरष्कृत किया जा चुका है। इस बार डीजीपी प्रशंसा पत्र गोल्ड मेडल में उत्तर प्रदेश से 8 नामों का चयन किया गया है। जिसमें एक गाजियाबाद, दो सहारनपुर, एक महोबा, एक चंदौली, एक गौतम बुद्ध नगर, एक जालौन और भदोही जिले से एकमात्र गोल्ड मेडल आरक्षी सचिन कुमार झा को दिया जायेगा।

इस खबर से जहां भदोही पुलिस महकमें में हर्ष का माहौल है, वहीं सचिन के चाहने वालों में खुशी व्याप्त है।

2 COMMENTS

Leave a Reply