Home गुजरात उत्तर भारतीय परेशान, भाजपा नेता ने कहा वापस जाओ

उत्तर भारतीय परेशान, भाजपा नेता ने कहा वापस जाओ

972
0

सुरत / नवसारी। चुनाव में अक्सर नेताओं के बोल बिगड़ जाते किंतु इस तरह की जनता को ही समस्या के लिये वापस गांव जाने को कह दिया जाय यह शायद पहली बार है।

जी हाँ! नवसारी लोक सभा में ऐसा ही कुछ सुनने को मिला है। नवसारी लोक सभा में विजलपोर नगर पालिका है। जहाँ कांग्रेस के नेता गंगाधर शक्ला जी ने एक मुद्दा उठाया पानी का। विजलपोर नगर पालिका में आए दिन पीने के पानी की अव्यवस्था देखने को मिलती है। टीवी9 के लाइव प्रोग्राम में जब गंगाधर शुक्ल ने एक बार फिर से यह मुद्दा उठाया तो भजपा महिला नेता और पुर्व नगरपालिक अध्यक्ष नवसारी हेमलता चौहान ने कहा कि “ये परप्रांतीय है, अगर विजलपोर पानी की समस्या से ज्यादा तकलीफ है तो नवसारी छोड़ कर अपने गाँव जा सकते है।”

उत्तर भारतीय देश के प्रत्येक राज्य और शहर में है तथा उस शहर के विकास में अपना खून पसीना बहा कर योगदान देते हैं। किन्तु गाहे बगाहे परप्रांतीयों को यह दंश झेलना पड़ता है।

किन्तु चुनावी दौर में सत्ता पक्ष के द्वारा यह दंश कितना नुकसानदेह हो सकता है यह तो समय ही बताएगा।

एक तरफ उत्तर भारतीय नेता अपने अपने प्रत्याशी के लिए भरी दुपहरीया में पसीना बहाकर चुनावी माहौल बना रहे हैं किन्तु इस तरह के गैर जिम्मेदार बयानों से अफ़सोस होता है। सभी उत्तर भारतीय समाज इस प्रकार के बयान से आहत है। जिसको लेकर सुरत कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अन्य भाषा भाषी सेल शशी भाई दूबे अपनी टीम के साथ सुरत कलेक्टर को ज्ञापन दिया।

Leave a Reply