Home भदोही ग्राम सभा जगदीशपुर में कोरोना से बचाव हेतु किया गया टीकाकरण

ग्राम सभा जगदीशपुर में कोरोना से बचाव हेतु किया गया टीकाकरण

506
0

मोढ़। स्वाथ्य विभाग भदोही और ग्राम प्रधान श्रीमती अर्पिता तिवारी के नेतृत्व में आज क्षेत्र के ग्राम सभा जगदीशपुर में कोरोना से बचाव हेतु व्यापक टीकाकरण किया गया। टीकाकरण हेतु तीन केंद्र बनाए गए थे। तीनों केंद्रों प्राथमिक विद्यालय कोकलमऊ, प्राथमिक विद्यालय बसपरा, और साधन सहकारी समिति जगदीशपुर पर कुल 70 लोगों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण में 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को शामिल किया गया था। प्राथमिक विद्यालय कोकलमऊ पर 30, साधन सहकारी समिति पर 30 एवं प्राथमिक विद्यालय बसपरा में बनाये गए केंद्र पर 10 लोगों टीका लगाया गया।

टीकाकरण के साथ-साथ किया गया एंटीजन रैपिड टेस्ट

साथ ही उक्त केंद्रों पर एंटीजन रैपिड टेस्ट भी किया गया। प्राथमिक विद्यालय कोकलमऊ केन्द्र पर 96 लोगों, जगदीशपुर के केन्द्र पर 30 लोगों और प्राथमिक विद्यालय बसपरा केन्द्र पर 39 लोगों का एंटीजन रैपिड टेस्ट किया गया। जाँच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई।

मौके पर डॉ. अनुपमा कश्यप, राजस्व निरीक्षक अरविंद कुमार, मोढ़ चौकी प्रभारी अविनाश राय, ग्राम प्रधान श्रीमती अर्पिता तिवारी, प्रधानपति हेमन्त तिवारी, क्षेत्रीय लेखपाल बृजेश यादव, मान सिंह, क्षेत्रीय आशा, आंगनवाड़ी, शिक्षा मित्र, एएनएम सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply