भदोही: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा खसरा व रूबैला के लिए जिले में टीकाकरण महाअभियान की शुरूआत जिलाधिकारी 26 नवम्बर को करेंगे।
डीघ ब्लाक में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डा गुलाब चन्द यादव ने बताया कि जहां से खसरा रोग वायरस द्वारा फैलता है जिससे बच्चो में विकलांगता और मौत का खतरा बना रहता है वही रूबैला भी संक्रामक है जो वायरस से ही फैलता है। यह महिला के गर्भावस्था के शुरूआत के दौर में संक्रमण हो जाए तो सीआरएस होने पर भ्रूण व नवजात के लिए घातक हो सकता है। कहा कि इसमें 9 माह से लेकर 15वर्ष के बच्चों को टीका लगाया जा सकता है, भले ही एमआर/एमएमआर का टीका लगा हो। बताया कि यह टीका सभी स्कूलों, आंगनवाडी केन्द्रों व सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर नि:शुल्क लगाया जायेगा। कहा कि यह टीका बिल्कुल सही है। इसका कोई दुष्प्रभाव नही है। इसमें सबकी सहभागिता जरूरी है।डा यादव ने कहा कि 26 नवम्बर दिन सोमवार को डीघ ब्लाक के छतमी गांव में जीटी रोड के पास स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में टीकाकरण का शुभारम्भ जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद करेंगे। इसके लिए सभी आंगनवाडी व आशा कार्यकरणियो को बताया जा चुका है जो अपने गांव में इसके बारे में लोगो को बताएंगी। सभी अभिभावकों से निवेदन किया कि अपने 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को इस टीकाकरण में लेकर जरूर पहुंचे और खसरा व रूबैला जैसी घातक बीमारियों से बच्चों को मुक्त रखें।