Home मुंबई नीटी में वाद-विवाद एवं काव्य पठन प्रतियोगिता का आयोजन

नीटी में वाद-विवाद एवं काव्य पठन प्रतियोगिता का आयोजन

735
0

मुंबई। राष्ट्रीय औद्योगिक इंजीनियरी संस्थान (नीटी) में हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत वाद-विवाद एवं स्वरचित काव्य पठन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. भारत सरकार के निदेशानुसार, संस्थान में राजभाषा हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग को प्रोत्साहित करने के लिए दि.14 सितंबर से 30 सितंबर, 2019 तक हिंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इसके अंतर्गत वाद-विवाद, स्वरचित काव्य पठन, वर्ग पहेली, प्रश्नावली, चित्र लेखन, हिंदी आशुलिपि, हिंदी टंकण, निबंध लेखन, टिप्पण लेखन, सुंदर हस्तलेखन, श्रुत लेखन, स्मरण शक्ति, आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।

दि. 20 सितंबर को “वाद-विवाद” प्रतियोगिता में अतिथि निर्णायक के रूप में नवभारत के पत्रकार श्री आदित्य दुबे उपस्थित थे. इस प्रतियोगिता में कर्मचारियों की श्रेणी में श्री अरुण विश्वकर्मा, श्री रामोतार कुमावत, श्री एस.वी. परब, श्री विष्णु पाटणकर तथा श्रीमती संगीता जाधव ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तॄतीय व प्रोत्साहन पुरस्कार जीते. विद्यार्थियों की श्रेणी में श्री रोहित शर्मा, श्री प्रतीक माहेश्वरी, श्री सागर घुगे तथा श्री आलोक कुमार यादव ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तॄतीय व प्रोत्साहन पुरस्कार जीते।

उसी प्रकार दि. 26 सितंबर को “स्वरचित काव्य पठन” प्रतियोगिता में कवि एवं गीतकार श्री रवि यादव अतिथि निर्णायक के रूप में उपस्थित थे. कर्मचारियों की श्रेणी में श्रीमती सुषमा बेले, श्रीमती लक्ष्मी नारायण, श्रीमती रत्ना कुमारी नायर, श्रीमती संगीता जाधव तथा श्री विष्णु पाटणकर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तॄतीय व प्रोत्साहन पुरस्कार जीते. विद्यार्थियों की श्रेणी में श्री रोहित शर्मा, श्री प्रतीक माहेश्वरी, श्री आलोक कुमार यादव तथा श्री अनिल कुमार पांडेय ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तॄतीय व प्रोत्साहन पुरस्कार जीते। प्रतियोगिताओं का संचालन मो. आफताब आलम, हिंदी अधिकारी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती वंदना परखल, सहायक तथा श्री राकेश कुमार साव, कनिष्ठ हिंदी अनुवादक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply