मुंबई। अंधेरी पश्चिम स्थित मुक्ति कल्चरल हब में शनिवार की शाम 3:30 बजे से वाग्धारा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के आयोजक डॉ वागीश सारस्वत ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल श्री राम नाईक करेंगे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी तथा पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में अभिनेत्री सुरेखा सीकरी तथा रंगकर्मी नादिरा जहीर बब्बर को वाग्धारा जीवन गौरव सम्मान, व्यंगकार आलोक पुराणिक, गीत चतुर्वेदी(काव्य) तथा टीवी पत्रकारिता के लिए जितेंद्र दिक्षित, पत्रकारिता के लिए धवल कुलकर्णी, रंगमंच के लिए ओम कटारे, संगीत के लिए जयंत खोत, सिनेमा के लिए गजेंद्र अहिरे, शिक्षा के लिए सुकेश कुमार तथा समाजसेवा के लिए डी शिवानंदन को वाग्धारा नौ रत्न सम्मान प्रदान किया जाएगा। पुष्कर गुलगुले, पंकज प्रसून, संजू शब्दिता तथा देव फौजदार को वाग्धारा यंग अचीवर्स अवार्ड प्रदान किया जाएगा । क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल और क्रिकेट कोच ज्वाला सिंह को वाग्धारा गुरुशिष्य गौरव सम्मान प्रदान किया जाएगा।