भदोही। गोपीगंज के मदनपुर निवासी वकील बिन्द का अंतिम संस्कार रविवार को बिहरोजपुर गंगा घाट पर किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के लोगों से पूरा गंगाघाट भरा रहा।
मालूम हो कि वकील का गुरूवार को दन्तेवाडा में निधन हो गया था। शनिवार को शाम को वकील का शव मदनपुर आया और परिजन शहीद की मांग करते रहे लेकिन शव आने के बीस घंटे बाद भी केवल आश्वासन पर परिजनों को शव सौपा गया। और वकील को मदनपुर आवास पर ही सलामी दी गई। इस मौके पर उपजिलाधिकारी ज्ञानपुर अमृता सिंह, क्षेत्राधिकारी यादवेन्द्र, गोपीगंज कोतवाल शेषधर पाण्डेय, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीलम मिश्रा, औराई विधायक दीनानाथ भाष्कर, राजेश एस बिन्द समेत कई कई दलों के नेता व सामाजिक कार्यकर्ता समेत हजारों की संख्या में लोग वकील बिन्द के आवास पर मौजूद थे।
वकील बिन्द की शव यात्रा मदनपुर से बिहरोजपुर गंगा घाट तक नारों व जयकारों के बीच बीच में अपने लाल को लोगो ने श्रद्धांजली दी। राजपूत ग्राउंड पर लोगो ने दो मिनट का मौन रखकर व सभी उपस्थित लोग ने जब तक सूरज चांद रहेगा, वकील तेरा नाम रहेगा। के नारे से गूंज गया। गोसाईपुर, बिहरोजपुर में लोगो ने अपने जिले के लाल को श्रद्धांजली दी। बिहरोजपुर गंगा घाट पर हजारों का हूजूम उमड़ा और लोगो ने अपने जिले के लाल को नम आंखों से अन्तिम विदाई दी। इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। इस मौके पर गंगा घाट पर गोपीगंज के कोतवाल शेषधर पाण्डेय अन्तिम संस्कार में पुरे समय तक रहे।