Home भदोही वाराणसी: कोरोना वायरस में होम्योपैथी है कारगर, न घबराये और न ही...

वाराणसी: कोरोना वायरस में होम्योपैथी है कारगर, न घबराये और न ही अफवाह फैलाये: डॉ. अनिल गुप्ता

855
0

भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए होम्योपैथी पूरी तरह से कारगर है।बुधवार को मंत्रालय की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में बताया गया है कि होम्योपैथिक दवा अधिक कारगर है। राजकीय जिला होम्योपैथिक चिकित्सालय, भेलूपुर, वाराणसी के होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने लाक्षणिक रूप से होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम को बहुत प्रभावकारी बताया है। जिससे तेज बुखार, जुकाम, छींकों, सांस फूलने की स्थिति में इस दवा का प्रयोग उपचार एवं संक्रमण से बचाव के लिए भी किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव की जानकारी होना और सावधानी बरतना नितांत आवश्यक है। कृपया घबराये नही और न हीं अफवाहें फैलाये, इस मौसम से गर्म-सर्द होने से बचें, विटामिन सी युक्त फल संतरा, मुसम्मी, नींबू एवं अन्य मौसमी फलों का भरपूर सेवन करें, जिससे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता का विस्तार हो। होम्योपैथी की दवा आर्सेनिक एल्बम-30 को दो-दो बूंद की मात्रा में सादा पानी में मिलाकर खाली पेट लगातार तीन दिन तक लिया जाए तो संक्रमण से बचाव होगा। एक सप्ताह बाद इस प्रक्रिया को दोबारा दोहराया जा सकता है।

डॉ. अनिल गुप्ता ने निम्नलिखित बातों का ध्यान रखने को कहा है:

  1. 20 सेकंड तक साबुन से हाथ धुलें

  2. साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें

  3. आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें

  4. बीमार लोगों से दूरी बनाकर रखें

  5. सार्वजनिक स्थानों पर जाने से पहले एन-95 मास्क पहनें

  6. सर्दी, जुकाम, बुखार, कफ की शिकायत पर अस्पताल जाएं

  7. मांसाहार से बचे और शाकाहार का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें।

  8. लोगों से हाथ मिलाने से बचे । भारतीय परंपरा अनुसार हाथ जोड़ नमस्ते कर अभिवादन करें।

  9. भींड़ में जाने से बचें।

  10. घबड़ाये न और न ही अफवाहें फैलाये।

  11. बचाव एवं सावधानियों के साथ-साथ होम्योपैथिक चिकित्सक के परामर्श अनुसार दवावों का सेवन करें आशातीत सफलता मिलेगी।

Leave a Reply