बदलापुर। 13 जुलाई को रात 11 बजे गौमांस से भरी हुई ट्रक बदलापुर, मानपाडा से कटई नाका होते हुए जा रही थी कुछ हिंदूवादी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को जैसे ही इसकी खबर मिली वैसे ही वहाँ जाकर गौमांस से भरा हुआ ट्रक पकड़कर डायघर पुलिस स्टेशन में जमा कराया और इसी बीच वहाँ कुछ मुस्लिम संप्रदाय के लोग भी एकत्र हो गए परंतु पुलिस के सहकार्य से मामला दर्ज कराया गया और FIR भी की गयी। इन सभी प्रक्रियाँए करते 14 जुलाई को भोर के 4 बज गये। उसके बाद सभी कार्यकर्तागण अपने घर को आये।
इस घटनाक्रम में बजरंग दल कल्याण जिल्हा डोंबिवली शहर के हिन्दुत्ववादी संगठन से जुङे और बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने हिस्सा लेकर फिर एकबार अपने निष्ठावान हिन्दु धर्म के पालन करने की निष्ठा पेश की। उनका कहना था कि आज भी गौमाता का वध कसाईयो द्वारा किया जाता है और हिन्दुत्ववादी विचारधारा का ढोंग अलापनेवाली सरकार गौमाता के संरक्षण हेतु कुछ भी नही उपाय करती है और नही कोई उम्दा कानून बनाती है।
कार्यकर्तागणो का नारा था कि कटती गैया करे पुकार।
कहां छुप गया हिन्दु तलवार। उन सबने यह भी कहा कि जागो जागो हिन्दुत्व सरकार। हमको मजबूर न करो उठाने पर तलवार। गौमाता की रक्षा हेतु हम सब कटिबद्ध है फिर भी सरकार को जल्द से जल्द इस पर कङे और मजबूत कानून बनाने चाहिए।
गौमांस से भरे हुए ट्रक को रोकने की इस अभियान में बजरंग दल से अर्जुन जी भाबङ, राजन जी चौधरी, गणेश मिश्रा, नितिन चौधरी, अजित विश्वकर्मा, समीर भोईर, शैलेश साहू, मनोज गिरी के अलावा पशुप्रेमी चेतन शर्मा, महेश तथा कमलेश आदि ने भी शिरकत कर हिन्दू धर्म के पालन हेतु अपनी तटस्थता का जज्बा दिखलाए।