भदोही। रविवार 13 जनवरी को घनश्याम दुबे महाविद्यालय सुरियावां में राष्ट्रीय सेवायोजना विशेष शिविर के सातवें दिन शिविरार्थीयों ने सुबह उठकर कार्यक्रम अधिकारी डॉ सूर्यप्रकाश उपाध्याय के मार्गदर्शन में योग करने के साथ लोगों को योग के प्रति जागरूक करते हुये ‘करें योग, रहें निरोग’ के प्रति अलख जगाया।
तत्पश्चात स्वयंसेवक/सेविकायें ने अपनी टोली के साथ ग्राम सभा एकौनी, कनकपुर, खरगपुर के जलाशयों और सड़क नाली की सफ़ाई किये। साथ ही ग्रमीण बुजुर्गों, महिलाओं को डिजिटल इंडिया के कार्यक्रम के बारे में बताया । बौद्विक सभा के अंतर्गत मुख्य अतिथि के रूप में उपप्रबंधक शिवशंकर सिंह ने शिविरार्थीयों बताया कि राष्ट्र की सेवा की भावना प्रत्येक व्यक्ति के अंदर होनी चाहिए। ऐसे कार्यक्रमों से एक नया संदेश लोंगों में जाता है।
वहीं देवेंद्रजी ने भी राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व को बताते हुए कहा की हमें समाज की सेवा निःस्वार्थ भावना से करनी चाहिए। आज विशेष शिविर के अंतिम दिन सभी इकाईयों और स्थानीय लोंगों ने एक साथ सामूहिक भोज किये और समाज को यह संदेश दिए कि सब साथ मिलकर समाज को एक नई दिशा दे सकते हैं।
शिविर के समापन पर प्राचार्य डॉ संजय कुमार पाण्डेय ने स्वयंसेवकों को उनके भावी जीवन के लिये इस कार्यक्रम को महत्वपूर्ण हिस्सा बताया और आशीर्वाद के साथ शिविर के समापन की घोषणा किये। इस अवसर पर डॉ आलोक, पंकज दुबे, संतोष दुबे, रामभरोस, संतोष, शिवशंकर, संदीप तिवारी, कृपा शंकर, कमलेश, जयशंकर, प्रमोद शर्मा, संदीप, अभिषेक, झल्लू यादव, नीतू, मूलचंद आदि लोग उपस्थित रहे।