Home मुंबई अवैध ढंग से इस्तेमाल हो रही वसई विरार महानगरपालिका की जमीन, अधिकारी...

अवैध ढंग से इस्तेमाल हो रही वसई विरार महानगरपालिका की जमीन, अधिकारी मौन

2028
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

रिपोर्ट: आनंद पांडेय

नालासोपारा के पश्चिम के नागरिक रहीवाशी सुनील दवे सहित कई अन्य लोगों ने वसई विरार शहर महानगर पालिका प्रभाग क्रमांक ई नालासोपारा पश्चिम के मान.सहायक आयुक्त को लिखित तौर पर शिकायत पत्र देकर इस बात से अवगत कराकर आपत्ति जताई हैं के महानगरपालिका की नालासोपारा स्तिथ जमीन (मैदान) को अवैध रूप से इस्तेमाल किया जा रहा हैं।

आरोप हैं की इस मैदान में अक्षय शेलार नामक व्यक्ति हर एक बच्चों से 600 /-रुपए लेकर सिझन बॉल से क्रिकेट सिखाते हैं। यहा के नागरिक सुबह मार्निंगवॉक के लिऐ निकलते हैं जिससे क्रिकेट खेलते वक्त बॉल लगने की संभवना हो सकती हैं या किसी को चोट लग सकती हैं, तो इसकी जिम्मेदारी किसकी हैं ? लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी ना लेकर महानगर पालिका ने इस तरह की मंजूरी दी हैं क्या? वही प्रहार एकड्मि नाम की एक संस्था पुलिस भर्ती के लिऐ इस मैदान में करीब 100 लड़कों को रोज ट्रैनिंग देते हैं। प्रहार एकड्मि हर बच्चों से 1000/- लेते हैं ट्रैनिंग के, इसके लिऐ महानगरपालिका की मंजूरी मिली हैं क्या ?

हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

महानगर पालिका शादी समारोह या किसी भी अन्य कार्यक्रम के लिऐ इस मैदान को सिर्फ एक दिन के लिऐ देता हैं, पर इस्तेमाल करने वाले इसे 4 से 5 दिन इस्तेमाल कर कार्यकम खत्म होने के बाद इस मैदान की साफ-सफाई किये बिना ही छोड़ देते हैं, जिसकी वजह से मैदान में काफी गंदगी हो जाती हैं और आने वाले हर व्यक्ति को तकलीफें होती हैं।

लोगो का कहना हैं की क्रिकेट टूर्नामेंट को मैदान किराये पर देना हो तो सुबह दस बजे के बाद ही दिया जाए ताकि वहा आए छोटे बच्चें खेल सके लोग मॉर्निग वॉक कर सके और व्यायाम योगा करने वालो को कुछ सहूलियत हो। महानगरपालिका नालासोपारा पश्चिम के सहायक आयुक्त को सुनील दवे,महेन्द्र सोलंकी, राज देसाई, सुनील दुबे, सतीश गजानन चव्हाण, सहीत कई सारे अन्य लोगों ने मिलकर लिखित तौर पर शिकायत पत्र देकर साइन कर इस मामले से अवगत करा कर उचित कार्यवाही की मांग की हैं

Leave a Reply