Home भदोही भदोही से चोरी गये वाहन से जौनपुर में हो रही थी पशु...

भदोही से चोरी गये वाहन से जौनपुर में हो रही थी पशु तस्करी, वाहन बरामद

1039
0
hamara purvanchal

गत दिनों भदोही जिले के गोपीगंज थानान्तर्गत जंगीगंज बाजार से चोरी गये पिकअप वाहन का खुलाशा करते हुये पुलिस ने वाहन बरामद कर लिया है। चोरी किया गया वाहन जौनपुर में पशु तस्करी के लिये इस्तेमाल किया जाता रहा है। चोरी गये वाहन के खुलाशे से व्यापारियों में हर्ष है।

बता दें कि गोपीगंज थाना क्षेत्र के जंगीगंज बाजार में बीते महीनों में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीणों, व्यापारियों समेत प्रशासन की नींद गायब हो गयी थी। चोरी के मामलों में न तो लिस को कोई सफलता मिल रही थी और न ही घटनाओं में कोई कमी आयी। लेकिन पिछले ही महीने जंगीगंज चौकी का प्रभार ग्रहण किये एस.आई. शशिकांत यादव ने वाहन को बरामद करके व्यापारियों को राहत दी है।

ज्ञात हो कि 26 अगस्त को मध्य रात को जंगीगंज कुलमनपुर निवासी राकेश कुमार मौर्य का पिकअप वाहन UP 66 टी 2656 जंजीर में बांधने के बाद भी उनके घर के ठीक सामने से चोर उठा ले गए थे। घटना का कुछ अंश सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुआ था। इस तरह की चोरी से पूरे बाजार में भय व्याप्त हो गया। लोगो ने लगातार चोरी की घटनाओं के बाद भी कोई खुलासा न होने पर गहरी नाराजगी दिखाई थी। अपने अथक प्रयास, क्राइम ब्रांच व इंस्पेक्टर गोपीगंज के सहयोग से गुरुवार को जौनपुर जिले के खूंटहन से बरामद कर लिए।

बताया कि रविन्द्र वर्मा पुत्र सभापति वर्मा व अरविंद यादव पुत्र रामबहाल यादव निवासी खुटहन जिला जौनपुर के है ओ इस गाड़ी का नम्बर प्लेट बदल कर गाड़ी प्रयोग रात को गौ तस्करी के लिए करते थे और सुबह कहि सुनसान जगह खड़ी कर देते थे। फिलहाल चोरों व गौ तस्करों को जौनपुर पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया है। गाड़ी बरामद हो गयी जल्द ही कानूनी प्रक्रिया पूरी होने पर वाहन स्वामी को सौंप दी जाएगी। चोरी की इस बड़ी घटना के खुलासे से व्यापार मंडल जंगीगंज के अध्यक्ष जयदयाल मोदनवाल ने जंगीगंज पुलिस व उनकी समस्त टीम का शुक्रिया अदा कर स्वागत किया।

Leave a Reply