ब्यूरो रिपोर्ट- दीपचंद
मिर्जापुर। ट्रेनों में चोरी करने वाला शातिर व सक्रिय चोर जो कई बार जीआरपी प्रशासन द्वारा जेल भेजा गया। वह फिर जीआरपी पुलिस के हत्थे चढ़ा। उच्चाधिकारियों के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष जीआरपी मिर्जापुर केदारनाथ मौर्य के नेतृत्व में उप निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय मय हमराह कांस्टेबल बेचन सिंह, कांस्टेबल पवन यादव के द्वारा रेलवे स्टेशन विध्याचल पर चेकिंग की जा रही थी।
चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन विन्ध्याचल के प्लेटफार्म नंबर 2 के पूर्वी छोर पर बने पार्क के पास सिमेन्टेड बेंच पर एक शातिर किस्म का अपराधी जो चोरी करने के उद्देश्य से रेलवे स्टेशन विन्ध्याचल में आया था। आशीष पाल(23 वर्ष) पुत्र रामदास नाम का यह शातिर किस्म का पेशेवर अपराधी है जो चलती ट्रेन में यात्रियों का सामान आदि चोरी करने व मोबाइल छीनने में माहिर है।
इसका निवास स्थान ककरहवा थाना कोतवाली कटरा जनपद मिर्जापुर है। अपराधी के पास से 120 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलाम व 3000/- रु0 नगद बरामद हुआ। जिसको आज दिनांक 05/01/19 को समय 03:50 am बजे पर गिरफ्तार किया गया जो लगातार ट्रेनों में अपराध कर रहा था I अभियुक्त को संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया।