Home खास खबर भदोही लोकसभा : विवादित वीडियो के बाद दो खेमे में बंटा ब्राह्मण...

भदोही लोकसभा : विवादित वीडियो के बाद दो खेमे में बंटा ब्राह्मण समाज

1939
0

भदोही : चंद महीने पहले जिले के बिंद नगर में हुई बिंद समाज की बैठक में खुद को बिंद समाज का सबसे बड़ा हितैषी साबित करने के चक्कर में ब्राह्मणो के खिलाफ अशोभनीय शब्दो का प्रयोग करने वाले भाजपा प्रत्याशी रमेश बिंद की मुश्किले बढ़ गई हैं । हालात यह हैं की भदोही में भाजपा के पक्ष में एकजुट होने वाला ब्राह्मण अब दो खेमे में बंट चुका हैं । भले ही श्री बिंद लोगो से माफी मांग रहे हो किन्तु उसका कुछ खास असर होता दिख नहीं रहा हैं ।

बता दें कि बिंद समाज की बैठक में रमेश बिंद ने एक के बदले सौ ब्राह्मण मारने कि बात कही थी । साथ ही थाना फूंक देने कि बात कबूल की । हालंकि यह वीडियो किसने वायरल किया यह अभी अधर में हैं किन्तु इसका असर दिखाई देने लगा ।

ब्राह्मण युवजन सभा द्वारा रमेश बिंद के खिलाफ सोमवार को मुकदमा दर्ज कराया गया । मोढ में ब्राह्मणो ने बैठक कर भाजपा को वोट ना देने कि अपील की ।

मोढ के ही धीरेन्द्र दूबे का कहना हैं की चोला बदल लेने से सांप कभी साधु नहीं हो जाएगा । इसलिए ऐसे लोगो को जिले में पनाह देना गलत होगा । वही दिनेश पाठक का कहना हैं की मायावती सत्ता की भूखी हैं इसलिए चुनाव के बाद अखिलेश को किनारा करके भाजपा से हाथ मिला सकती हैं जिसका संकेत भी मिल रहा हैं । जब रंगनाथ मिश्रा को भी मोदी के साथ ही जाना हैं तो किसी अपराधी को जिले में पनाह क्यों दें । वैसे भी केंद्र और प्रदेश में भाजपा सरकार ही हैं । ऐसे में जिले का व्यक्ति ही सांसद रहे ।

अधिकतर ब्राह्मणो का कहना हैं की ब्राह्मण स्वाभिमान के साथ समझौता नहीं करेगा । इसलिए रमेश बिंद को वोट के माध्यम से सबक सिखाने को ठान लिया हैं ।

Leave a Reply