Home भदोही बीडीसी ने लगाए भदोही विधायक पर गंभीर आरोप, सीएम को भेजा शिकायती...

बीडीसी ने लगाए भदोही विधायक पर गंभीर आरोप, सीएम को भेजा शिकायती पत्र

592
0

भदोही । सुरियावा के युवा नेता व क्षेत्र पंचायत सदस्य आशीष कुमार सिंह ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेजकर भदोही विधायक रवीन्द्रनाथ त्रिपाठी व उनके परिवार पर बूचड़खाना संचालित करने वालों को संरक्षण देने व तस्करी करने के गंभीर आरोप लगाए हैं ।

भेजे गए पत्र में श्री सिंह ने कहा कि भदोही जनपद में काफी दिनों से बूचड़खाना भदोही भाजपा विधायक जी के संरक्षण में चल रहा था । जिस का पर्दाफाश पुलिस द्वारा अभी 3 दिन पहले भदोही पुलिस द्वारा किया गया । जिस व्यक्ति का नाम बूचड़खाना संचालन के रूप में प्रकाश में आया वह व्यक्ति जावेद कुरेशी जो विधायक जी का अति करीबी व भाजपा नेता बनकर विधायक जी के लड़के के साथ गाड़ी में बैठकर घूम रहा था और पकड़े जाने के बाद पुलिस के ऊपर जानलेवा हमलाकर फरार हो गया था । वर्तमान में भदोही कोतवाली क्षेत्र में घूम रहा है पुलिस विधायक के दबाव में गिरफ्तार नहीं कर रही है लेकिन इस कार्य से पार्टी व सरकार की भी बदनामी हो रही है ।

सीएम को संबोधित पत्र में कहा कि श्रीमान आप शपथ लेने के बाद प्रथम यही घोषणा किये थे कि अवैध बूचड़खाने और मादक पदार्थों की तस्करी अवैध रूप से नहीं होगी, लेकिन भदोही जनपद के विधानसभा भदोही के विधायक श्री रविंद्र नाथ त्रिपाठी दूसरे दल से आकर आपकी हिंदूवादी छवि व् न्याय प्रिय शाशन व्यवस्था को धूमिल करने का प्रयास भदोही में कर रहे हैं जिससे आम जनमानस में सरकार की छवि खराब हो रही है ।

जहां पर माननीय प्रधानमंत्री एवं आप द्वारा पूर्ण रुप से लॉकडाउन की घोषणा की गई है वहीं भदोही विधायक का पूरा परिवार इस करोना जैसी महामारी में मादक पदार्थ देसी शराब गाजा अंग्रेजी शराब एवं पशुवध कराकर उस में हिस्सा लेने के कार्य में पूरा परिवार संलिप्त है ।

जी टी रोड ऊंज थाना अंतर्गत नवधन ग्रामसभा में बहचरिया जो मुसलमान जाति के है वह लोग बिहार, बंगाल के रास्ते बांग्लादेश तक पशुतश्करी का व्यापार करते है लेकिन शाशन द्वारा प्रतिबन्ध के बावजूद यह सब अवैध कार्य जावेद कुरैशी के माध्यम से जिसे भदोही विधायक का संरक्षण प्राप्त है रात में अवैध बूचड़खाने पर पशु पहुचाने का कार्य करते थे जिससे क्षेत्र में आवारा पशु चोरी से गायब हो जाते थे जो की बूचड़खाने में जाकर कट जाते थे।

ठीक इसी प्रकार कोइरौना थाना क्षेत्र में भी भदोही विधायक जी के सहयोग से सेमराधनाथ जो प्रमुख धार्मिक स्थल भी है उस ग्राम गांजा, शराब की व्यापक पैमाने पर बिक्री लकडाऊन के समय खूब हुई जिसमे कोइरौना थाने की पुलिस की भी मिलीभगत रही। कई बार लोगी ने शिकायत किया तो बता दिया गया की मौके पर कुछ नहीं मिला यहाँ तक की उत्तर प्रदेश सरकार लिखी हुई कार व् सरकारी एम्बुलेंस भी शराब गांजा की अवैध तश्करी में किया गया। जिसमे भदोही विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी का पूरा पूरा संरक्षण था। श्री त्रिपाठी जी विधायक भदोही का घर चौगुना जो जौनपुर सीमा के समीप स्थित है जिससे इनके यहाँ पर तश्करो का जमघट हमेशा लगता है यहाँ तक की मंदिर ब्रांड की शराब लकडाऊन में प्रसिद्ध थी सत्ता पक्ष का विधायक होने के नाते इनका पूरा परिवार इस तरह के कार्यो में हमेशा से लिप्त रहा है।

कहा कि विधायक जी के परिवार की व् उनके इस प्रकार के कृत्यों का जो भी विरोध करता है उनके पर फर्जी मुक़दमा लिखवाना सत्ता का दुरूपयोग करके परेशान करना यह इनकी खास चर्चाएं है। उन्होने मामले की जांच व कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply