Home खास खबर भाजपा मुख्यालय से भगाये गये बाहुबली विधायक विजय मिश्रा !

भाजपा मुख्यालय से भगाये गये बाहुबली विधायक विजय मिश्रा !

9252
0

भदोही लोकसभा से भाजपा से टिकट की आस लगाये पूर्वांचल के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के मंसूबे पर उस वक्त पानी फिरता नजर आया जब उन्हें भाजपा मुख्यालय से डांटकर भगा दिया गया। हालांकि भाजपा एमएलसी विद्यासागर सोनकर ने इसका खंडन करते हुये इसे अफवाह करार दिया किन्तु सियासी गलियारों में इसकी चर्चा तेजी से फैल रही है।

गौरतलब हो कि तीन बार सपा के टिकट पर ज्ञानपुर से चुनाव जीत चुके विधायक विजय मिश्रा को विधानसभा चुनाव में सपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने टिकट देने से मना कर दिया। इसके बाद निषाद पार्टी के टिकट पर श्री मिश्रा ने चौथी बार ज्ञानपुर में अपना परचम लहराया। इसके बाद निषाद पार्टी ने भी उपचुनाव में सपा के साथ हाथ मिला लिया। फिर कहा जाता है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के कहने पर राज्य सभा में विधायक ने भाजपा प्रत्याशी को जिताने में सहयोग किया।
इस दौरान श्री मिश्रा लखनउ और भदोही में भी योगी आदित्यनाथ के मंच पर देखें गये। यहीं नहीं मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में विजय मिश्र ने भाजपा के पक्ष में प्रचार किया।

पिछले काफी दिनों से श्री मिश्रा की नजदीकियां भाजपा से देखी जा रही थी। बाहुबली के समर्थक लोकसभा में उनके टिकट मिलने की उम्मीद भी जताये थे। इसी बीच लखनउ से बाहुबली विधायक को भगाये जाने की इस खबर ने सियासी जगत की हलचल बढ़ा दी है।

मीडिया में आयी खबरों के अनुसार भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार के दो साल पूरे होने पर प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे। इस दोरान विधायक श्री मिश्रा बिना सूचना दिये वहां पर पहुंच गये। यह देखकर भाजपा के प्रदेश महामंत्री और एमएलसी विद्यासागर सोनकर आगबबूला हो गये और उन्हें डांटकर भगा दिया। लखनउ कार्यालय से भगाये जाने की खबर मीडिया में आग की तरह फैल गयी और तरह तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। वहीं भाजपा एमएलसी विद्यासागर सोनकर ने इन बातों का खंडन किया है।

Leave a Reply