Home भदोही ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा का भाजपा को समर्थन

ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा का भाजपा को समर्थन

भदोही लोकसभा क्षेत्र में राजनीतिक गरमाहट के आगे मौसम की गर्मी फीकी पडती नजर आ रही है। भदोही में इस बार का चुनाव बडा ही रोचक और रहस्य से भरा हुआ है। छठवें चरण में यहां चुनाव होगा लेकिन इसके पहले राजनीतिक दल अपनी हर चाल को आजमा रहे है कि किस तरह से अपना पलडा भारी हो। भदोही लोकसभा में शनिवार को एक बहुत बडा ही राजनैतिक फैसला लिया गया जिसके प्रभाव बेशक चुनाव परिणाम पर होगा। अभी तक हर सभाओं व मंच पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करने वाले ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्र ने शनिवार को अपने आवास पर अपने सभी समर्थको के साथ भाजपा का समर्थन करने का ऐलान किया। इस मौके पर औराई के भाजपा से विधायक दीनानाथ भाष्कर भी अपने काफी समर्थकों के साथ धनापुर में विधायक आवास पर मौजूद रहे।
चुनावी पंडितों के बातों पर गौर किया जाए तो अब भाजपा के प्रत्याशी रमेश बिन्द की जीत के और करीब हो गये। लोकसभा में भाजपा प्रत्याशी रमेश बिन्द का एक वीडियो जो ब्राह्मणों की किरकिरी बना था अब विजय मिश्र के समर्थन से रमेश बिन्द का विरोध कम हो जायेगा। इस बैठक में लोकसभा के विभिन्न क्षेत्रों से विभिन्न जाति के आये लोगों ने भाजपा को समर्थन देने की बात कही। इस फैसले से कांग्रेस प्रत्याशी रमाकांत यादव और बसपा प्रत्याशी रंगनाथ मिश्र को बडा झटका लगा है क्योकि विजय मिश्र के समर्थन से रमेश बिन्द को बढत जरूर मिलेगी।

धनापुर में उमडा जन सैलाव को देखकर 2017 विधानसभा चुनाव की बात याद आ गई जब विजय मिश्र का टिकट सपा से कट गया था और विधायक ने निर्दलीय चुनाव लडने का फैसला लिया था। वैसे जिले की राजनीति में आज का दिन काफी उलट फेर करने में सक्षम है। बाकी सब तो मतदाताओं के हाथ में है कि भदोही से सांसद चुनकर दिल्ली किसे भेजते है? लेकिन कुछ लोगों के मन में यह भी आशंका है कि यह जनसैलाव विधायक के लिए उमडा था न कि भाजपा के लिए। क्योकि चुनावी माहौल में लोग अपना हित भी देखकर वोट करते है। इस जनसैलाव के बाद भी अन्य दलों के समर्थको का कहना है कि यह तो चुनाव परिणाम ही बताएगा। वैसे कुछ भी हो यह विजय मिश्र का मास्टर स्ट्रोक ही है जो सभी विरोधियों को चित्त कर दिया। पूरे लोकसभा में यही चर्चा है कि विजय मिश्र का भाजपा को समर्थन करना मतलब रमेश बिन्द का राह आसान करना है। विजय मिश्र ने वायरल वीडियो के बारे में कहा कि यह एक साजिश है। वही ब्राह्मणों के सम्मान की बात पर कहां कि किसी की हिम्मत नही कि मेरे रहते ब्राह्मणों का कोई अपमान कर सके। कहा कि देश हित व राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर भाजपा को समर्थन दिया हूं। भाजपा जहां चाहेगी मै वहां प्रचार करने को तैयार हूं।

Leave a Reply