Home भदोही भदोही : विकास में बाधा बन रहे ग्रामीण

भदोही : विकास में बाधा बन रहे ग्रामीण

947
0

रिपोर्टः विश्वजीत राय
भदोही । ग्राम प्रधानों पर विकास न करने का आरोप हमेशा लगता रहता है किंतु कई गांव ऐसे भी हैं जहां पर ग्राम प्रधान यदि काम कराना भी चाहते हैं तो ग्रामीण करने नहीं देते हैं ।

ऐसा ही एक मामला जिले के भदोही ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा ग्राम रायपुर में आया है जहां पर पंचायत भवन की जमीन पर ग्रामीण सामुदायिक शौचालय बनाने नहीं दे रहे हैं ।

उप जिलाधिकारी को दिए गए पत्र में ग्राम प्रधान चंदा राय ने आरोप लगाया है कि राम रायपुर में पंचायत भवन की जमीन है जिसमें 1 बीघा 10 बिस्वा पंचायत भवन के नाम से दर्ज किया गया है । उस जमीन पर हम लोग सामुदायिक शौचालय बनाने हेतु चयन किए हैं । जिसमें पंचायत भवन भी सरकार ने घोषित कर दिया है ।

इस मामले में इसके पूर्व 28 अगस्त को उप जिला अधिकारी को पत्र दिया गया था किंतु कोई निस्तारण नहीं हुआ ग्राम प्रधान द्वारा दिए गए पत्रक में कहा गया है कि खाता विवरण प्रमाणित प्रति रकबा 0.4 74013 के नाम से गाटा संख्या 235 उसमें एक बीघा 10 बिस्वा है ग्राम प्रधान के द्वारा करवाया गया। किंतु ग्रामवासी निर्माण को रोक दे रहे हैं ग्राम प्रधान का कहना है कि हर ग्राम सभा में सामुदायिक शौचालय लगभग बन चुके हैं। किंतु राम रायपुर में ग्रामीणों की वजह से सामुदायिक शौचालय का निर्माण नहीं हो पा रहा है उन्होंने उप जिलाधिकारी से मांग की है कि पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय बनने के बाद बची हुई उन बच्चों को खेल मैदान के लिए घोषित करें।

Leave a Reply