Home अवर्गीकृत गाँव-गाँव, गली-गली गूंज रहा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं का अभियान

गाँव-गाँव, गली-गली गूंज रहा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं का अभियान

878
0
हमार पूर्वांचल
लखनऊ न्यूज़

रिपोर्ट: पवन उपाध्याय

एक अकेला दिल दुनिया की सारी बातें एक तरफ,
एक छोटी सी कश्ती लेकर तूफां से टकराते हैं ।।

लखनऊ : भारत जिस संस्कृति के लिए पहचाना जाता है, वह लड़कियां ही सुरक्षित रख सकती हैं। आज भी बच्चियों को पता नही कि वो स्कूल क्यों नही गयीं ? फिर भी वही बच्ची अपने परिवार के संरक्षण और जीविकोपार्जन के लिए कुछ सपने बुनती है, जूझती है और भविष्य में कुछ करना चाहती है। मोदी सरकार का प्रभाव है कि आज और कुछ भले ही शिथिल हो लेकिन “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” का जागरण गली-गली, गांव-गांव विभिन्न संस्थाएं, सामाजिक कार्यकर्ता और संगठन करते नजर आते हैं। बच्चियों को अपने योग्यता स्वयं ही निर्धारित करनी होगी और सक्रिय राजनीति में आगे आना होगा। अभिभावकों से अपील की कि समाज मे लड़की के जन्म पर लक्ष्मी आगमन की धारणा बदलकर, दुर्गा, काली के आगमन की धारणा को स्थापित किया जाना चाहिए। समाज मे लड़कियों-महिलाओं की कमजोर स्थिति को ऊपर उठाने और उन्हें मजबूत करने की ललक ही राजनीति में मुझे बनाये रखने का मजबूत आधार है।
उपरोक्त विचार राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीमती स्वाति सिंह जी ने ए पी सेन मेमोरियल गर्ल्स कॉलेज, चारबाग, लखनऊ के वार्षिकोत्सव में मेधावी छात्राओं को पुरुस्कार वितरित करने के अवसर पर व्यक्त किये।

हमार पूर्वांचल

कार्यक्रम का संचालन डॉ मंजुला उपाध्याय एवं डॉ माधुरी यादव ने किया। इस अवसर पर कालेज की प्रधानाचार्या डॉ शिवानी दुबे ने विशिष्ट अतिथियों को डॉ मनोज पांडेय, मोलेन्दु जी आदि को स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। स्कूल की छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया।हमार पूर्वांचल

स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सबका मन मोह लियाइस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ मोनिका श्रीवास्तव, डॉ श्यामली दूबे, डॉ नीलम, डॉ सुमन, डॉ कीर्ति, डॉ ऋचा मुक्ता, डॉ मुखर्जी, बटुक मोहंतो, डॉ ऋतु घोष, डॉ अंशु केडिया, पंडित शिवम मिश्रा, सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी से आये गणेश कांत उपाध्याय, मंजुला उपाध्याय, अंशु केडिया, हेमंत उपाध्याय, पवन उपाध्याय एडवोकेट, सिद्धार्थ सिंह, सुमन सिंह  छात्र, अभिभावक, विभिन्न सामाजिक क्षेत्र के स्वयंसेवक एवं मीडियाकर्मी छायाकार मौजूद रहे ।

हमार पूर्वांचल
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण

Leave a Reply