जौनपुर। मीरगंज क्षेत्र के असवां गांव के कोटेदार द्वारा सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में अनियमितता बरते जाने की ग्रामवासियों की शिकायत की शनिवार को जांच प्रक्रिया पूरी की गई। गांव के ही अवधेश कुमार मिश्र पुत्र ब्राहृ देव मिश्र ने डीएम से शिकायत किया था कि कोटेदार के द्वारा खाद्यान्न वितरण में अनियमितता की जाती है। उपभोक्ताओं से दो और तीन के बजाय ढाई और साढ़े तीन रुपए लिया जा रहा है।
शिकायत को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए उक्त प्रकरण की जांच जिला गन्ना अधिकारी हुदा सिद्दीकी को सौंपी। उसी की जांच करने श्री सिद्दीकी शनिवार को शिकायत कर्ता के घर पहुंच कर एक बजे उपस्थित राशनकार्डधारकों का बयान बिन्दुवार पूछ-ताछ कर दर्ज किया। उक्त अधिकारी ने समस्त अभिलेखों के साथ कोटेदार को आने का बार-बार निर्देश दिया लेकिन कोटेदार मौके पर नहीं पहुंच सका। मुसहर, हरिजन या अन्य बस्तियों में जांच अधिकारी के न आने से ग्रामीणों में आक्रोश रहा। जांचोपरांत अधिकारी ने कहा कि डीएम को लिखित रुप से अवगत करा दिया जाएगा।