Home जौनपुर घटिया चावल देख ग्रामीण भड़के, किया हंगामा

घटिया चावल देख ग्रामीण भड़के, किया हंगामा

713
0

जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के महरौड़ा गांव में कोटेदार द्वारा घटिया चावल का वितरण देख रविवार को ग्रामीण भड़क गये। कोटेदार पर मनमानी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सड़क जाम करने की कोशिश कर रहे ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने कोटे का संचालन कर रहे कोटेदार के भाई को हिरासत में ले लिया।

ग्राम पंचायत महरौड़ा के राजस्व गांव मैनुद्दीनपुर में पुष्पा देवी के नाम से सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान है। इसका संचालन कोटेदार पुष्पा देवी का भाई आजमगढ़ के दसमड़ा गांव निवासी अरुण बहन के घर रह कर करता है। महीनों बाद रविवार को कोटे का संचालन कर रहा अरुण चावल वितरण कर रहा था। इस पर घटिया चावल देख ग्रामीण भड़क गये। और कोटेदार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतर आए। आक्रोशित ग्रामीण खेतासराय-खुटहन मार्ग पर जाम लगाने की कोशिश करते कि इससे पहले थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, उप निरीक्षक राजेश सिंह थाने की पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गये। और ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया।

गांव की शकुंतला, अमरावती ने पुलिस को बताया कि उसे चार महीने से राशन नहीं मिला। मुन्नीलाल ने कहा उसे दो महीने से राशन नहीं मिला। वहीं सावित्री, पतिराज ,जासा, सावित्री विश्वकर्मा, लाली ने बताया कि उन्हें कई महीने से राशन नही मिला। आरोप है कि कोटे का संचालन कर रहे कोटेदार का भाई द्वारा उनसे पहले ही अंगूठे का निशान लगवा लिया जाता है। जब वे राशन लेने जाते हैं तो राशन न रहने का हवाला देकर उन्हें बैरंग वापस लौटा दिया जाता है। रविवार को चावल वितरण के बुलाया गया था। लेकिन घटिया चावल देख राशन लेने पहुंचे ग्रामीणों ने विरोध कर दिया।

Leave a Reply