Home भदोही सैकड़ों बीघा फसल के जलमग्न एवं घरों में पानी घुस जाने के...

सैकड़ों बीघा फसल के जलमग्न एवं घरों में पानी घुस जाने के बाद प्रदर्शन करते विश्वनाथपुर के ग्रामीण

501
0

रिपोर्ट:अंबरीश तिवारी 

ऊंज थाना क्षेत्र का विश्वनाथपुर गांव और अगल-बगल के बीसों गांव पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है लोगों के घरों में पानी घुस गया है पिछले एक सप्ताह दिन से पूरा क्षेत्र पानी से डूबा हुआ है। लोगों को आस थी कि प्रशासन कुछ मदद करेगी, उनकी बद से बदत्तर होती स्थिति देखेगी पर प्रशासन के कान में कोई जू तक नहीं रेंगा। जिसे देखते हुए ग्रामीणों ने पानी में खड़े होकर प्रदर्शन किए

हम आपको बता दे की ऊंज थाना क्षेत्र का विश्वनाथपुर, बरईपुर, मुंगरी हरिहरपुर सोबरी बनौधा पूरे भान सहित कई गांव जलमग्न हो चुके हैं। सैकड़ों बीघा फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं।

कमल तिवारी ने कहा ग्रामीणों को प्रशासन से मदद की उम्मीद है, सैकड़ों बीघे फसल तबाह हो चुकी है। प्रशासन को गांव की स्थिति का जायजा लेकर ग्रामीणों की मदद करनी चाहिए। धीरज तिवारी ने कहा गांव पूरी तरह से जलमग्न हो चुके है। क्या आम क्या खास सबका जीवन बदत्तर हो गया है। इतनी बड़ी आपदा के बाद भी शासन का कोई भी अधिकारी सुध लेने तक नहीं आया। प्रदर्शन करने वालो में रत्नेश तिवारी, धीरज तिवारी, मुख्तार अली, कन्हैया, जगदीश, पिन्टू, अवधेश,अनीश, नीरज, शिवम आदि रहें।

Previous articleसारीपुर में वनवासियों को बाटी गई लंच सामग्री
Next articleमहागौरी
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल डेस्क एक टीम है जो कि हमार पूर्वांचल के सभी पत्रकारों के द्वारा उपलब्ध कराये गये समाचार का संचार / प्रसारण / प्रकाशित करता है। 'हमार पूर्वांचल' न्यूज पोर्टल के निदेशक विवेक सिंह, संपादक हरिबंश सिंह 'हरीश जी', प्रबंध संपादक प्रविणकुमार मिश्रा, व उप संपादक अरूणकुमार मिश्रा हैं। हमार पूर्वांचल पर प्रकाशित खबरों की जिम्मेदारी संबंधित संवाददाता की होगी। किसी भी जानकारी/शिकायत/सुझाव खबर भेजने के लिये व्हाटसअप नंबर 7860754250 /9320790746 या ई.मेल. humantodaypatrika@gmail.com,pravinkmishra@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply