Home भदोही अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

416
0
हमार पूर्वांचल
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

ज्ञानपुर (भदोही) : स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के मिल्की गांव में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय की भूमि पर अवैध कब्जे के विरोध में ग्रामीणों ने रविवार को प्रदर्शन किया। नारेबाजी कर विरोध जताया। कब्जा हटवाए जाने की मांग की। गांव निवासी योगेश सोनकर के नेतृत्व में विद्यालय के सामने जुटे ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। आरोप लगाया कि गांव में विद्यालय के नाम पर दर्ज भूमि के कुछ हिस्से पर स्कूल भवन का निर्माण कराया गया है। काफी हिस्सा खाली है।

जिस पर गांव के ही कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है, तो स्थायी निर्माण कराने का प्रयास किया जा रहा है। आरोप मढ़ा कि इस संबंध में जानकारी होने के बाद भी विभागीय स्तर से भूमि को खाली कराने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। कहा कि स्कूल की भूमि पर कब्जा होने से जहां बच्चों की दिक्कत बढ़ेगी, तो वहीं सरकारी संपत्ति के रूप में ग्राम सभा को भी भारी क्षति होगी। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जांच व पैमाइश कराकर भूमि को खाली कराने की मांग की। प्रदर्शन में राजकुमार, योगेश सोनकर, रामसनेही, अजीत सोनकर, रामसागर पाल, सुरेश चंदेल, विनय सहित अन्य थे।

Leave a Reply