मिर्जापुर। जनपद के विकास खण्ड कोन अंतर्गत मुजेहरा कला व आस-पास के एलपीजी ग्राहकों को गैस एजेंसी बन्द होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही ग्राहक अन्य स्थान पर अधिक मूल्य दर पर गैस सिलिंडर खरीदने को मजबूर हैं।
बतातें चलें कि मुजेहरा कला में लगभग 2 वर्ष पूर्व से संचालित कश्यप इंडेन गैस एजेंसी पिछले 3-4 महीने से बन्द है। एजेंसी बन्द होने से ग्राहकों को गैस वितरण नहीं किया जा रहा है। जिससे उक्त एजेंसी से सम्बद्ध ग्राहकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी यह भी मिली है कि एजेंसी बन्द होने से हो रही समस्या का फायदा उठाते हुए सम्बध्द ग्राहकों के साथ कालाबाजारी की भी कोशिश की जा रही है।
29 मई 2021 को इस सम्बंध में एक ग्राहक की शिकायत पर क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक ने जाँच की एवं जिला पूर्ति अधिकारी को आख्या रिपोर्ट सौंपी है। उक्त रिपोर्ट में गैस एजेंसी के बन्द होने की बात स्वीकारी गयी है।
जिला पूर्ति अधिकारी ने शीघ्र नियमित वितरण के दिये निर्देश
ग्राहक की शिकायत को संज्ञान में लेकर जिला पूर्ति अधिकारी ने ग्राहकों की असुविधा को ध्यान में रखते हुए कश्यप इंडेन गैस एजेंसी को कठोर चेतावनी देते हुए निर्देश दिया है कि घरेलू ग्राहकों के लिए सिलिंडर के समय पर वितरण की शीघ्र व्यवस्था की जाय।
एजेंसी से सम्बद्ध ग्राहकों संतोष सिंह, ज्योति सिंह, दीपक सिंह, शम्भूनाथ दुबे, विनोद सिंह आदि ने जिला पूर्ति अधिकारी, मिर्जापुर से माँग की है कि शीघ्र गैस वितरण की उचित व्यवस्था कराएं ताकि ग्राहकों को हो रही असुविधा दूर हो और गैस सिलिंडर की कालाबाजारी पर भी लगाम लगाई जा सके।