Home भदोही विंद समाज ने लिया संकल्प भाजपा मुक्त भारत का

विंद समाज ने लिया संकल्प भाजपा मुक्त भारत का

498
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

गोपीगंज : बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में काली मोहाल मिर्जापुर रोड में सामाजिक भाईचारा की जिला स्तरीय बैठक हुई। जिसमें मुख्य अतिथि कमला शंकर भारती पूर्व राज्यमंत्री एवं मुख्य जोन प्रभारी सामाजिक भाईचारा बहुजन समाज पार्टी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज केंद्र व प्रदेश में वर्तमान भाजपा की सरकार अपने जारी घोषणापत्र का 10% भी नहीं लागू किया। देश में आज पिछड़ों, धार्मिक, अल्पसंख्यक, दलितों, किसानों, मजदूरों, एवं सर्व समाज के गरीबों के ऊपर अन्याय अत्याचार चरम सीमा पर बढ़ गया है। एक तरफ सरकार महंगाई और भ्रष्टाचार से लोगों का ध्यान बटानेे के लिए अनावश्यक रूप से कभी राफेल विमान चर्चा, कभी पाकिस्तान चर्चा, कभी मंदिर चर्चा में है यह सारी बातों की अनावश्यक चर्चा करके समाज का ध्यान बटाना चाहते है। और खास करके भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का बयान माननीय उच्च न्यायालय का अपमान है। आर एस एस प्रमुख द्वारा दिया गया बयान इस चुनाव के मौके पर जो माननीय उच्च न्यायालय को धमकाने जैसा है आज लगभग 5 साल जब पूरा होने वाला है तो केंद्र की सरकार अब कह रही है कि हम सारा काम 2022 में करेंगे अब सोचने की बात है जिन्होंने कहा था मुझे 60 महीने का मौका दीजिये मैं करूंगा 100 दिन में महंगाई कम करूंगा क्या हुवा उनका वादा ? आज अपने वादे से मुकर कर रहे है वादों को जुमला कह रहे। आज वह बात कर रहे हैं जब हम उसे सवाल पूछ रहे हैं काले धन का प्रधानमंत्री बात करें मन का जब हम उनसे सवाल कर रहे हैं हम जो सवाल पूछते हैं अब उसको वो जवाब नहीं दे रहे हैं।  वह समाज के ऊपर खासकर के हिंदू समाज के ऊपर इमोशनल अत्याचार कर रहे हैं। ध्यान बटानेे के लिए लोगों को मंदिर मस्जिद के मुद्दे पर लाना चाहते हैं। इसलिए हमारी समाज से अपील है यदि वास्तव में आप इस देश में सामाजिक भाईचारा चाहते हैं, तो 2019 में बसपा का साथ दे।

हमार पूर्वांचल कार्यक्रम की अध्यक्षता संजीव कुमार जिला संयोजक बहुजन समाज पार्टी सामाजिक भाईचारा ने किया। अपने विचार देते हुए कहा की बहुजन समाज पार्टी ने हमारे इस खास जनपद संत रविदास नगर को ही नहीं पूरे प्रदेश में बिंद समाज का जो मान-सम्मान बढ़ाया है इस जनपद को चार मंत्री और पूरे प्रदेश से अपने शासनकाल में 20 राज्य मंत्री बनाया है।  निश्चित रूप से बिंद समाज का हित केवल बहुजन समाज पार्टी में सुरक्षित है। बिंद समाज का हित नहीं पूरे सर्व समाज के गरीबों का हित बहुजन समाज पार्टी में सुरक्षित है। कार्यक्रम में नंद लाल बिंद, उमाशंकर बिंद, जोखन राम भारती, सुरेश गौतम, सूर्य प्रकाश बिंद, शाहिद उर्फ गुड्डू अंसारी और सैकड़ों बिंद भाईचारा के विधानसभा संयोजक विजय शंकर बिंद, शेषमणि बिंद, अश्विन कैलाशनाथ बिंद, विष्णु कुमार बिंद, दयाशंकर, त्रिवेणी प्रसाद बिंद, राजू अग्रवाल, आशुतोष उपाध्याय, समेत तमाम बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply