Home भदोही भदोही में एक कोचिंग संचालक की अश्लीलता भरा कमेंट फेसबुक पर वायरल

भदोही में एक कोचिंग संचालक की अश्लीलता भरा कमेंट फेसबुक पर वायरल

हमार पूर्वांचल
अयोध्या न्यूज़

भदोही: जहां मां-बाप अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए आजकल स्कूलों में कम कोचिंग संस्थानों में ज्यादा भेजने है। लेकिन क्या कभी मां-बाप कोचिंग संचालकों व वहां के अध्यापकों के बारे में पता करते है कि वे किस चरित्र के है? बेशक सभी कोचिंग संचालक या अध्यापक गिरे चरित्र के नही है लेकिन कुछ संचालक ऐसे भी है जो अध्यापक के नाम पर कलंक के समान है।

एक ऐसा ही मामला भदोही जिले के गोपीगंज क्षेत्र में संचालित एक कोचिंग संचालक का फेसबुक पर गंदा कमेंट वायरल हो रहा है। इस अध्यापक ने सोशल मीडिया पर एक अश्लील तश्वीर पर एक ऐसा कमेंट किया जो अध्यापक के लिए अशोभनीय है। यदि इस कमेंट को कोई भी पढेगा तो उक्त अध्यापक की मानसिकता का अंदाजा आराम से लगा लेगा। यह कमेंट पांच वर्ष से फेसबुक पर वायरल हो रहा है। आज के समय में ज्यादातर विद्यार्थियों के पास मोबाइल फोन है जो सोशल मीडिया का प्रयोग धड़ल्ले से करते है और अध्यापकों से भी कभी कभार चैटिंग व मित्रता करते है।

अब यहां प्रश्न बनता है कि एक व्यक्ति जो अपने को अध्यापक के रूप में प्रस्तुत करके बच्चों के सामने आदर्श होना चाहता है लेकिन सोशल मीडिया पर खुलेआम अश्लील तस्वीर पर गंदा कमेंट करना कहां तक सही है? अभिभावकों व बच्चों को ऐसे अध्यापकों पर कितना विश्वास करना चाहिए? इससे बच्चों के दिमाग पर क्या प्रभाव जायेगा? इस कमेंट की जानकारी होने पर लोगों में तरह-तरह की बातें हो रही है। लेकिन अभिभावकों को अपने बच्चों के किसी भी संस्थान, संचालक व अध्यापकों के व्यवहार व चरित्र के बारे में सचेत रहने की जरूरत है। क्योंकि आजकल लोग अपने स्वार्थ में रिश्तों को तार-तार करने में देर नही करते है। खासकर लड़कियों के मामले में अभिभावकों को ज्यादा जागरूक रहने की जरूरत है।

Leave a Reply