Home मिर्जापुर सोसल मिडिया पर वायरल नानी का हुआ सम्मान

सोसल मिडिया पर वायरल नानी का हुआ सम्मान

565
0

जनपद मिर्जापुर की नानी कहे जाने वाली सीतापति पटेल को पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर आशीष तिवारी ने सम्मानित किया। बता दें की अदलहाट थाना क्षेत्र की परशुरामपुर की रहने वाली सीतापति पटेल का वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ दिन पूर्व खूब वायरल हुआ था। उसी वायरल विडिओ को खबर के रुप में कुछ न्यूज चैनलो ने प्रमुखता से दिखाया था। उसी खबर को संज्ञान में लेतें हुएं पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने अपने कैंप कार्यालय में सीतामति पटेल को बुलाया,और उन्हें सम्मानित किया।

वहीं पर पुलिस अधीक्षक के सामने ही जिले की नानी के रुप में पहचान बना चुकी, सीतामति पटेल ने पुलिस अधीक्षक तिवारी को कई थानों के सीयूजी नंबर, सरकार द्वारा चलाए गए हेल्प नंबर और जनप्रतिनिधियों के मोबाइल नंबर को मुंहजबानी सुनाया। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने इस बुजुर्ग महिला की सराहना की और शुभकामनाएं दी और साथ ही प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

आपको बता दें कि सीतामती पटेल पढ़ी-लिखी नहीं है और घर पर रहकर ही खेती-बारी के साथ-साथ समाज सेवा की भी काम करती हैं। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के गीत भी गांव में सुनाती हैं और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करती है।यही देख जिले मे ‘नानी के नुस्खे’ वाली तर्ज पर उनके इस कार्यशैली से वह समूचे जिले मे नानी के नाम से प्रसिद्धी मिल चुका है।

Previous articleविजली विभाग की हुई तेरही
Next articleठाणे में माता पिता सहायतार्थ कार्यक्रम आयोजित
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल डेस्क एक टीम है जो कि हमार पूर्वांचल के सभी पत्रकारों के द्वारा उपलब्ध कराये गये समाचार का संचार / प्रसारण / प्रकाशित करता है। 'हमार पूर्वांचल' न्यूज पोर्टल के निदेशक विवेक सिंह, संपादक हरिबंश सिंह 'हरीश जी', प्रबंध संपादक प्रविणकुमार मिश्रा, व उप संपादक अरूणकुमार मिश्रा हैं। हमार पूर्वांचल पर प्रकाशित खबरों की जिम्मेदारी संबंधित संवाददाता की होगी। किसी भी जानकारी/शिकायत/सुझाव खबर भेजने के लिये व्हाटसअप नंबर 7860754250 /9320790746 या ई.मेल. humantodaypatrika@gmail.com,pravinkmishra@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply