Home भदोही वायरल वीडियो पूरी तरह फर्जी है, जो मेरे खिलाफ षडयंत्र है- रमेश...

वायरल वीडियो पूरी तरह फर्जी है, जो मेरे खिलाफ षडयंत्र है- रमेश बिन्द

भदोही लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी रमेश बिन्द को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रमेश बिन्द द्वारा ब्राह्मणों को लेकर विवादित टिप्पणी की गई है। यह वीडियो जिले में एक राजनैतिक मुद्दा बन गया है। और ब्राह्मण संगठन और कुछ लोग इस वीडियो को लेकर रमेश बिन्द से नाराज है। हालांकि भाजपा के नेता भी वायरल वीडियो को फर्जी व साजिश बता रहे है। वैसे समय की नजाकत को भांपते हुए भदोही लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी रमेश बिन्द ने अपने एक वीडियो द्वारा उस वायरल वीडियो को फर्जी बताया है। और इसे एक षडयंत्र करार दिया है। साथ में रमेश बिन्द ने वायरल वीडियो के खिलाफ मानहानि का दावा करने की भी बात कही।

रमेश बिन्द ने अपने वीडियो में कहा कि “मै बीस वर्षो से समाज की सेवा कर रहा हूं। एक वीडियो में मुझे ब्राह्मण विरोधी बताया गया है, जो पूरी तरीके से फर्जी वीडियो है उसमें मेरा आवाज भी नही है, यह एडिट करके दिखाया जा रहा है। विरोधी पार्टी के लोग हार मानकर मेरे खिलाफ षडयंत्र करके साजिश रच रहे है। मै 20 वर्षो में कभी भी ब्राह्मण समाज के खिलाफ नही बोला हूं। ब्राह्मण समाज का आशीर्वाद हमारे ऊपर रहा है और आगे रहेगा। मै आज भाजपा का हूं मेरे और मेरे शीर्ष नेता आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी के खिलाफ है। वायरल वीडियो के खिलाफ मै मानहानि का दावा करूंगा।”

भाजपा के प्रत्याशी रमेश बिन्द की उक्त दलील लोकसभा के ब्राह्मण समाज को कितना प्रभावित कर पाती है यह तो समय ही बताएगा लेकिन भदोही की राजनीति इस बार पिछले चुनाव से खास है। इस बार नित नई ‘बात’ निकल चुनावी सरगर्मी को और धार दे रही है। वैसे जनता जिसे चाहेगी उसे तो अपना नेता चुनेगी लेकिन जो भी भदोही के सांसद बनें ‘विकास’ को  प्राथमिकता जरूर दें।

Leave a Reply