Home मुंबई पूर्वांचल मानस मंडल के तत्वावधान में रामनवमी पर विराट कवि सम्मेलन

पूर्वांचल मानस मंडल के तत्वावधान में रामनवमी पर विराट कवि सम्मेलन

656
0

मुंबई। पूर्वांचल मानस मंडल के तत्वाधान मे आयोजित चैत्र नवरात्र उत्सव के अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के विश्रांति पर विराट कवि सम्मेलन का आयोजन गांवदेवी मंदिर कोल्ही गांव, चिंचोटी, नायगांव पूर्व मे किया गया था। कानपुर से आये हुए वरिष्ठ कवि श्री हरि वाणीजी की अध्यक्षता मे मुख्य अतिथि श्री शिव प्रकाश जी जौनपुरी की उपस्थिति मे अल्हड़ असरदार ने कवि सम्मेलन का संचालन किया।

आमंत्रित कवियों मे ड़ा. वर्षा सिंह, दिव्य कमल “ध्वज”, श्रृती भट्टाचार्य, उमेश मिश्रा, निशा सिंहल, प्रमोद कुश ” तनहा” हरीश शर्मा ” यमदूत ” लोकनाथ तिवारी ” अनगढ़” ने अपने काव्य पाठ से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। नवरात्रि का अवसर होने के कारण माता पिता व महिलाओं के विषय पर अधिकतर कवियों ने काव्यपाठ किया। राष्ट्रवादी रचनाएं भी प्रमुखता से प्रस्तुत की गई। हास्यव्यंग, श्रृंगार व ओज की रचनाओं से भरपूर कवि सम्मेलन को श्रोताओं का भरपूर प्रतिसाद मिला।

स्वागताध्यक्ष श्री भोलानाथ तिवारीजी ने सभी कवियों और अतिथियों का स्वागत किया व अपने स्वागत भाषण मे आयोजको का अभिनंदन किया। अध्यक्ष श्री हरि वाणीजी ने संस्कारों के ह्रास पर चिंता व्यक्त करते हुए श्री रामजी का आदर्श प्रस्तुत किया। संस्था के अध्यक्ष श्री भइयालाल दुबे ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply