Home जौनपुर जौनपुर के कुकुड़ीपुर में हुआ विराट कुश्ती दंगल का आयोजन

जौनपुर के कुकुड़ीपुर में हुआ विराट कुश्ती दंगल का आयोजन

1150
0

कुश्ती दंगल में महिला पहलवानों ने भी की जोर आजमाइश

जौनपुर। जिले के कुकड़ीपुर गांव में शुक्रवार को कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें जौनपुर, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, मिर्जापुर, सुल्तानपुर, फैजाबाद, प्रतापगढ़, भदोही के पहलवानों सहित पौने दो सौ पहलवानों ने हिस्सा लिया और जोर आजमाइश किए। कुश्ती दंगल में महिला पहलवानों ने भी हिस्सा लिया। कुश्ती की शुरुआत जौनपुर के गया पहलवान और मिर्जापुर के वीरेंद्र कुमार के बीच हुई। जिसमें रोमांचक मुकाबले में गया ने वीरेंद्र कुमार को धूल चटा दिया। वहीं बलिया की महिला पहलवान नीतू सिंह ने दिल्ली के तनु कुमारी को पटकनी देकर खूब तालियां बटोरी। जबकि नीतू सिंह का दूसरा मुकाबला धर्मापुर के विशाल से बराबरी पर छूटा। गाजीपुर की ममता ने बनारस की संजना को पटकनी दी।

इसी प्रकार बनारस के लक्ष्मण ने मिर्जापुर के दीपक को, जौनपुर के आशीष ने बलिया के राहुल को आसमान दिखाया। सुल्तानपुर के पप्पू पहलवान ने प्रतापगढ़ के महेश को जमीन सुंघा दी। गढ़वारे वीर के गोपाल ने बनारस के मनोज को चित किया। धर्मापुर के राजबहादुर ने फैजाबाद के बुलट पहलवान को पटका। जौनपुर के उमा ने भदोही के लल्ला पहलवान को हराया। वाराणसी के संदीप ने मऊ के कमला को चित किया। गढ़वारे वीर के मोनू ने बनारस के चन्दन को हराया। जौनपुर के उमाशंकर ने बलिया के हरेंद्र को हराया। बलिया के ही कल्लू ने आजमगढ़ के अशोक को धूल चटा दी। केराकत के मुलायम ने सुल्तानपुर के आकाश को चित किया। जौनपुर के सुजीत ने चंदौली के उपेंद्र को जमीन सुघा दी। जौनपुर के राहुल ने डीएलडब्ल्यू के यशवंत को हराया। केराकत के जुगनू ने गाजीपुर के प्रदीप को पछाड़ा।

अंत में विजयी पहलवानों को आयोजक सुभाष चंद्र यादव, सपा नेता लालचंद यादव लाले, दुर्गा सिटी हास्पिटल एवं ट्रामा सेंटर के आर्थो सर्जन डा.आलोक कुमार यादव और विवेक यादव ने सामूहिक रुप से पुरस्कार वितरण किया। कुश्ती के निर्णायक सुभाष पहलवान, तेज बहादुर और गंगा प्रसाद रहे। इस अवसर पर भारत अमीन, राजेश यादव, डा.अमित यादव, आशीष यादव, सुरेंद्र सिंह , मंगला यादव, बाकेलाल, अंजनी सरकार, रमाशंकर, दिनेश चौहान, अशोक आदि मौजूद रहे। संचालन भरत यादव ने किया।

Leave a Reply