Home मुंबई उत्तर प्रदेश, बिहार सहित मुंबई के उपनगरो में भी रही विश्वकर्मा पूजा...

उत्तर प्रदेश, बिहार सहित मुंबई के उपनगरो में भी रही विश्वकर्मा पूजा की धूम

कल्याण। भादो मास के अंतर्गत पडने वाले १७ तारीख को पूरे देश में मनाने जानेवाला त्योहार दैव शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा के जयंती के ध्यानार्थ काफी धूम धाम से मनायी जाती है जिनकी भले ही तिथि या नक्षत्र में फेरबदल हो भी जाए परंतु तारीख निश्चित ही रहती है। बता दें कि उक्त पूजन में अस्त्र, शस्त्र, वाहन, मशीनरी कलपूर्जे आदि से संबंध रखनेवाले कारीगर, वाहन चालक मालक, अभियंता, इंजीनियर आदि बढ चढकर हिस्सा लेते है।

बतातें चलें कि एक तरफ मुबंई से सटे उपनगर विठ्ठलवाङी एवं उल्हासनगर, ठाणे, शहाड तथा टिटवाला आदि क्षेत्रो के फर्निचर व्यवसायीबंधू, लोहे तथा ग्रील आदि से संबंध रखनेवाले कारीगर, मीरा रोड में मोटर रिपेयरिंग गैरेज का कुशल मैकानिक किशोर चौधरी तथा साथीगण आदि काफी हर्षोल्लास के साथ भगवान विश्वकर्मा का पूजन किए।

वही दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश स्थित आजमगढ जिले के प्लाईवुड विक्रेता ओम प्रकाश सोनी, बलिया जिले के सोनू सिंह गैरेज मालक के अलावा बगल के सटे छपरा जिले बिहार के चतरा बिजली पावर ग्रिड के पङोस में रहनेवाले पश्चिम टोला के श्री सुरेश सिंह ने अपने चार चक्के की बुलोरो गाङी की पूजा करने के पश्चात अपने बङे भाई द्वारा किए बंदूक की पूजा में भी धूमधाम से शरीक होकर पूजन किए। जबकि पूरब टोला के मनोज सिंह, निरंजन सिंह ने भी अपनी वैगन आर गाङी की पूजन किए जबकि उक्त गांव स्थित पावरग्रिड के अभियंता प्रकाश सिंह जिनका ताल्लुक गोपालगंज जिले से भी है बिजली पावर ग्रिड में पूजन कर सबको चौका दिए।

मिली जानकारी के अनुसार इस बीच मुंबई के तरफ हो रहे अतिवृष्टी एवं उत्तर प्रदेश तथा बिहार के तरफ के अन्नावृष्टि ने भगवान विश्वकर्मा जयंती के त्योहार समारोह आदि भले ही फीका किया परंतु लोगो के उत्साह में कही भी कमी आने की जनकारी नही मिली।

Leave a Reply