Home भदोही सेमराध में दर्शनार्थियों का लगा तांता, हल्की झड़प

सेमराध में दर्शनार्थियों का लगा तांता, हल्की झड़प

भदोही। काशी प्रयाग के मध्य स्थित सेमराधनाथ में गुरूवार को कावंरियों का हूजूम, दर्शनार्थियों की भीड़, दुकानदारों की दुकान व पुलिस की परेशानी देखने को मिली। वैसे तो पूरे श्रावण माह भर सेमराधनाथ में दर्शनार्थियों की भीड़ रहती है लेकिन शिवरात्रि के पर्व के नाते गुरूवार को ज्यादा भीड़ देखने को मिली। दर्शनार्थियों ने बाबा भोलेनाथ को चढाने के लिये गंगाजल, बिल्व पत्र, दूध, चंदन, भांग, धतूर इत्यादि लेकर दर्शन किये।

सेमराधनाथ में कांवरियों का एक के बाद एक जत्था जहां हर हर महादेव व बोलबम के नारों से गुंजायमान होता रहा वही आम जनता की भीड़ में कमी नही देखने को मिली। दर्शनार्थियों में पुरूष, महिलायें, बच्चे व बूढे लोग भी बाबा के दर्शन के लिये लालायित दिखे। दुकानदारों ने भी अपने सामानों को अच्छे दाम पर बेचकर सेमराधनाथ में दुकान लगाने के लिये अपने को सौभाग्यशाली समझा, मेला में आये दर्शनार्थियों व मेलार्थियों ने भी मेला में मनपसंद मिठाईयों, चाट, पकौडी, फुल्की, मुंगफली का आनन्द लिया, महिलायें अपने मनपसंद के सामान की खरीददारी भी की, बहुत महिलायें तो हाथों में मेंहदी भी लगवाईं। रही बात प्रशासन व पुलिस की तो व्यवस्था तो चाक चौबंद रही, लेकिन करीब डेढ बजे के आसपास मंदिर परिसर में ही दो लोगों की कहासुनी झड़प का रूप ले लिया।

एक पुलिस इंस्पेक्टर ने बीच बचाव करके मामले को शांत कराया। यह मामला सुनकर दर्शनार्थियों में थोड़ा डर का भाव भी बन गया कि कहीं झगड़ा बड़ा रूप न ले ले। हालांकि पुलिस की सतर्कता से मामला शांत हुआ। शिवरात्रि के मौके पर तिलेश्वरनाथ, बड़ेशिव, बेरासनाथ, हरिहरनाथ समेत सभी शिवालयों में भक्तों व दर्शनार्थियों की भीड़ देखने को मिली।

Leave a Reply